Rahul Dravid की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, पूर्व हेड कोच बीच सड़क खो बैठे अपना आपा; तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
Rahul Dravid Car Accident भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक लोडिंग ऑटो के ड्राइवर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र का है। इस दौरान द्रविड़ बीच सड़क ऑटो ड्राइवर के साथ बहस करते दिखे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Dravid Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लोडिंग ऑटो के ड्राइवर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र का है। द्रविड़ की कार की एक मालवाहक ऑटो से टकरा गई थी, जिसके बाद सड़क पर उनके और ड्राइवर के बीच बहस हुई। वीडियो में देखा जा रहा है कि द्रविड़ उस ड्राइवर से कहते हैं कि टक्कर के बाद उनकी कार में डेंट हो गया है।
Rahul Dravid की कार का बीच सड़क हुआ एक्सीडेंट
दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Car Minor Accident) बीते दिन यानी 4 फरवरी को एक सड़क हादसे में शामिल हुए, जो बेंगलुरु के कन्निंघम रोड पर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह भारतीय एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की तरफ जा रहे थे, जब ट्रैफिक में फंसी उनकी कार को एक ऑटो रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी देर तक गर्मा-गर्मी हुई, जिसमें "ब्रेक्स" शब्द का भी जिक्र हुआ।
यह भी पढ़ें: RR New jersey: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, वॉटसन-अश्विन सहित इन दिग्गज क्रिकेटरों को दिया खास तोहफा
द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर का फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर लिया और फिर घटना स्थल से चले गए। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ और न ही इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई। यह घटना शाम 6:30 बजे के आसपास हुई।
Rahul Dravid का क्रिकेट करियर
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Stats) को टीम इंडिया की 'दीवार' कहा जाता था। उन्होंने भारत के लिए कई अहम मैच जिताऊं पारियां खेली। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे, 1 टी20 इंटरनेशनल और 89 आईपीएल मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 164 मैचों में 13288 रन बनाए।
वनडे में 344 मैचों में 10889 रन बनाए, जबकि आईपीएल में उन्होंने 2174 रन बनाए। बल्लेबाजी ही नहीं राहुल द्रविड़ ने कोचिंग के तौर पर भी खूब नाम कमाया। टीम इंडिया ने उनकी कोचिंग के दौरान साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता।
Indian cricketer Rahul Dravid's car & a commercial goods vehicle were involved in a minor accident on Cunningham road in #Bengaluru. And unlike the #cred ad, #RahulDravid & the goods vehicle driver engaged in a civilized argument & left the place later. No complaint so far pic.twitter.com/HJHQx5er3P
— Harish Upadhya (@harishupadhya) February 4, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।