नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rahul Dravid Prithvi Shaw Video। भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Indian U-19 Women's Cricket Team) ने 29 जनवरी को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि यह पहला मौका था जब किसी महिला टीम ने विश्व कप का खिताब जीता।

शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड टीम (IND W vs ENG W) को फाइनल मैच में 7 विकेटों से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत के सीनियर पुरूष टीम की ओर से भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सभी खिलाड़ियों की तरफ से भारतीय महिला टीम को एक खास अंदाज में बधाई दी

Rahul Dravid ने पृथ्वी शॉ को माइक देकर भारतीय महिला टीम को दी बधाई

दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच में 7 विकेट से मात देकर शानदार दर्ज की और पहली बार विश्व चैंपियन बनी। इस मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid India Coach) ने महिला टीम को एक खास अंदाज में बधाई दी।

इसके साथ ही 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को द्रविड़ ने माइक देखकर महिला टीम को बधाई देने के लिए कहा। दरअसल, राहुल ने कहा,

'भारतीय महिला अंडर-19 टीम के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा और उनका दिन शानदार रहा। मैं अंडर-19 के विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ को कहूंगा कि वो महिला खिलाड़ियों को बधाई संदेश साझा करें।'

बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के ऐसा करने के बाद पृथ्वी शॉ ने माइक हाथ में लिया और भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी। शॉ ने अपने बधाई संदेश में महिला खिलाड़ियों को कहा, 'आपने कमाल कर दिया, आपने जो हासिल किया है वो कोई मामूली बात नहीं है, सभी आपको बधाई देना चाहते हैं। वेलडन..मुबारक हो..'

वहीं, शॉ जब बधाई संदेश दे रहे थे तो ईशान किशन और युजवेंद्र चहल क्रिकेटर की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे।

यह भी पढ़ें:

'गिल की जगह पृथ्वी को दो चांस', करो या मरो मुकाबले से पहले Danish Kaneria ने भारतीय टीम को दिया अहम सुझाव

Edited By: Priyanka Joshi