Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rachin Ravindra Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं रचिन? क्रिकेट के अलावा क्या-क्या है कमाई का जरिया

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 12:35 PM (IST)

    25 साल के रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए ट्राई सीरीज के पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए। कैच पकड़ने के चक्कर में मैदान पर रचिन बुरी तरह घायल हुए। उनके चेहरे पर गेंद सीधे जा लगी और फिर दर्द से कराहता हुआ देख फिजियो की टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई। यह घटना 8 फरवरी 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में देखने को मिली।

    Hero Image
    रचिन रविंद्र की पर्सनल जानकारी (Rachin Ravindra Personal Information)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rachin Ravindra Net Worth: 25 साल के रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए ट्राई सीरीज के पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए। कैच पकड़ने के चक्कर में मैदान पर रचिन बुरी तरह घायल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके चेहरे पर गेंद सीधे जा लगी और फिर दर्द से कराहता हुआ देख फिजियो की टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई। यह घटना 8 फरवरी 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में देखने को मिली। इसके बाद रचिन की फिटनेस, नेटवर्थ और पर्सनल लाइफ चर्चा में बनी हुई है। आइए आपको बताते हैं रचिन रविंद्र कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

    रचिन रविंद्र की पर्सनल जानकारी (Rachin Ravindra Personal Information)

    दरअसल, रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में हुआ था। उनके नाम के पीछे की गजब की कहानी है। रचिन का नाम सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिा के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम से मिलकर बना है। राहुल का RA और सचिन के CHIN को जोड़कर रचिन नाम बना है। बता दें कि रचिन भारतीय मूल के हैं और उनका टीम इंडिया के खिलाड़ियों से खास नाता है।

    • जन्म- 18 नवंबर, 1999
    • टीम- चेन्नई
    • रोल- बैटर
    • बैटिंग स्टाइल- लेफ्ट हेड
    • बॉलिंग स्टाइल- लेफ्ट ऑर्म
    • राष्ट्रीयता- न्यूजीलैंड
    • आईपीएल डेब्यू- 2024
    • ऑक्शन प्राइज- 4 करोड़ रुपये
    • टेस्ट डेब्यू- 2021
    • वनडे डेब्यू- 2023
    • टी20I डेब्यू- 2021

    Rachin Ravindra Net Worth: कितनी है रचिन की नेटवर्थ?

    रचिन की नेटवर्थ की बात करें तो कई रिपोर्ट के अनुसार उनकी कमाई 2 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 16 करोड़) के आस पास है। क्रिकेट के अलावा उनके कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए 10 हजार डॉलर, हर वनडे के लिए 4 हजार डॉलर और टी20I के लिए 2 हजार डॉलर की मैच फीस मिलती है। मैच फीस से वह सालाना लगभग 130 हजार डॉलर कमाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra की इंजरी के बाद मचा बवाल, खराब फ्लड लाइट को लेकर सवालों के घेरे में PCB, चैंपियंस ट्रॉफी में क्या होगा?

    Rachin Ravindra Stats: रचिन रविंद्र के रिकॉर्ड्स

    टेस्ट- 15 मैच- 1057 रन, हाईएस्ट- 240 रन

    वनडे- 29 मैच- 970 रन, हाईएस्ट- 123* रन

    टी20 इंटरनेशनल- 26 मैच- 309 रन, हाईएस्ट- 309 रन

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले पाकिस्‍तान की अपने घर में हुई किरकिरी, न्‍यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्‍त; ये ख‍िलाड़ी बना काल

    Rachin Ravindra House: रचिन रविंद्र का घर

    रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं। उनके माता-पिता का जन्म भारत में हुआ था। बेंगलुरु से रचिन का खास नाता है। रचिन के जन्म से पहले उनका परिवार न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गया था। उनका जन्म और पालन-पोषण वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड में हुआ। उनके न्यूजीलैंड के घर के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बेंगलुरु में उनके घर की एक वीडियो कुछ साल पहले वायरल हुई थी, जिसमें रचिन को बेंगलुरु में अपने दादा-दादी के घर में देखा गया था। उनकी दादी इस दौरान उनकी नजर उतारते हुए नजर आईं थी।