Champions Trophy से पहले पाकिस्तान की अपने घर में हुई किरकिरी, न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त; ये खिलाड़ी बना काल
पाकिस्तान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले वनडे मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में 78 रन से धूल चटाई। पाकिस्तान की टीम की तरफ से बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान रन बनाने को संघर्ष करते दिखे। कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स मैच के हीरो रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK Vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज 2025 के तहत पहला वनडे मैच लाहौर में 8 फरवरी को खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। कीवी टीम की तरफ से डैरिल मिचेल के बल्ले से आतिशी पारी और ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से नाबाद शतकीय पारी निकली।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ फखर जमान का बल्ला चला। उनके अलावा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान रन बनाने में संघर्ष करेत हुए नजर आए। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की इस हार से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
PAK Vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा तूफानी शतक
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। 4 गेंदें खेलने के बाद ही विल यंग 4 रन बनाकर आउट हो गए। रचिन रवींद्र भी 19 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाकर चलते बने।
केन विलियमसन के बल्ले से 89 गेंदों में 58 रन निकले, जिसमें 7 चौके शामलि रहे। डैरिल मिचेल ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। विकेटकीपर टॉम लाथम शून्य पर आउट हुए।
ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंदों का सामना करते हुए चौके और छक्कों की बौछार लगाई और तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 106 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143 का रहा। माइकल ने 31 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर के खेल तक 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: 4,6,6,2,4....न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने बजाई शाहीन अफरीदी की बैंड, आखिरी ओवर में तूफान मचा ठोका पहला शतक
Pakistan Vs New Zealand: बाबर आजम-रिजवान का बल्ला रहा खामोश
इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम 23 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। उनके अलावा कामरान गुलाम के बल्ले से 18 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 3 रन बनाए। सलमान अगा ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन की पारी खेली।
वहीं, फखर जमान ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 का रहा। कीवी टीम की तरफ से मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए और माइकल ब्रैसवेल को दो सफलता मिली। ग्लेन फिलिप्स को एक विकेट मिला।
Rachin Ravindra की चोट ने बढ़ाई टीम की चिंता
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान एक कैच लपकने के चक्कर में रचिन रवींद्र चोटिल हो गए। उनके सिर पर गेंद लगी। उनके माथे से खून निकलता देख तुरंत मैदान पर फिजियो की टीम पहुंची और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। यह घटना पारी के 38वें ओवर की थी। अभी वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।