Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG Test: भारत की बढ़ी मुश्किलें, राजकोट टेस्ट से अचानक बाहर हुए R Ashwin; BCCI ने वजह का किया खुलासा

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 11:57 PM (IST)

    इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। अश्विन (R Ashwin) 500 विकेट पूरा करने के बाद आनन-फानन में अपने घर लौट चुके है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी किअश्विन फैमली एमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट की स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG: राजकोट टेस्ट से अचानक बाहर हुए R Ashwin; BCCI ने वजह का किया खुलासा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। अश्विन (Ravichandran Ashwin) 500 विकेट पूरा करने के बाद आनन-फानन में अपने घर लौट चुके है। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी दी कि आर अश्विन फैमली एमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट की स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: R Ashwin मां की तबीयत खराब होने की वजह से लौटे घर

    दरअसल, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) फैमली इमरजेंसी की वजह से अचानक IND vs ENG के तीसरे टेस्ट को छोड़कर चेन्नई लौट चुके हैं। बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई के वाईस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने भी एक ट्वीट कर जानकारी दी कि अश्विन की मां की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह आनन-फानन में तीसरा टेस्ट बीच में छोड़कर अपने घर लौट गए हैं। राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर अश्विन की मां को जल्दी ठीक होने की दुआ की है।

    बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि अश्विन के इस मुश्किल समय में, बीसीसीआई और टीम उनके साथ है। बोर्ड और टीम अश्विन को हर संभव मदद देती रहेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय में फैंस और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना भी करती है।

    यह भी पढ़ें: R Ashwin: भारत की बढ़ी मुश्किलें, राजकोट टेस्ट से अचानक बाहर हुए आर अश्विन; BCCI ने वजह का किया खुलासा

    R Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया और यह खास मुकाम हासिल किया। अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इस दौरान अश्विन ने अनिल कुबंले को पछाड़ा। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट मैचों में 500 विकेट पूरे किए थे। वहीं, अश्विन ने यह कारनामा 98 टेस्ट मैच में किया।

    यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के घर से हुई 75 हजार रुपये की ज्वेलरी की चोरी, मां शबनम ने नौकरों पर लगाया चोरी का इल्जाम