Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs WI: टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज ने तोड़ डाला Anderson का बड़ा रिकॉर्ड, इस एलीट क्‍लब का बने हिस्‍सा

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 11:18 AM (IST)

    Ind vs WI R Ashwin Breaks James Anderson Record टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज ने वेस्टइंडीजद के खिलाफ एक बार भारत के लिए पांच विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने इसके साथ इंग्लैंड के स्पिनर जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन ने टेस्ट में 32 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और अब अश्विन 33 बार यह कारनामा करने वाले स्पिनर बन गए हैं।

    Hero Image
    R Ashwin breaks James Anderson record with 33rd five wicket haul. Image- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। R Ashwin 33rd five wicket haul भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे (WI vs Ind) के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) की शुरुआत की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसमें भारतीय स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को जीना मुहाल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स एंडरसन को पछाड़ा-

    टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने एक बार फिर अनोखा कारनामा करते हुए टीम के लिए पांच विकेट चटकाए। अश्विन ने टेस्ट मैच में 33वीं बार एक मैच में 5 विकेट Ashwin Five-Wicket haul लिए हैं और एक नया रिकर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने इंग्लैंड के स्पिनर जेम्स एंडरसन (JM Anderson) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और खुद पांच विकेट हॉल में एक नंबर ऊपर आ गए हैं। एंडरसन ने टेस्ट में 32 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और अब अश्विन 33 बार यह कारनामा करने वाले स्पिनर बन गए हैं।

    सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल में टॉप पर ये स्पिनर-

    अगर अंतरराष्ट्रीय स्पिनर्स की बात करें तो अश्विन अब इस लिस्ट में 6वें नंबर पर आ गए हैं। अगर वे दो बार और ये कारनामा कर लेते हैं तो वह महान भारतीय गेंदबाज कंबले (Anil Kumble) की बराबरी कर लेंगे, जो 35 बार पांच विकेट हॉल के साथ चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरण (Muttiah Muralitharan) है, जिन्होंने 67 बार ये कारनामा किया है और दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 37 बार एक टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाए हैं। 

    भारत की पारी की शुरुआत-

    अगर मैच की बार करें तो भारत की ओर से टीम के लिए अपना डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के साथ मिलकर पारी की जबरदस्त शुरुआत की। यशस्वी अपने अर्धशतक के करीब हैं और 40 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं। कप्तान रोहित 30 के स्कोर पर खेल रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं।