Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनोद कांबली की हालत देख भावुक हुईं PV Sindhu, विराट कोहली के संन्‍यास पर भी बोलीं

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:56 PM (IST)

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली बीती काफी समय से लगातार सुर्खियों में हैं। गुरु रमाकांत आचरेकर के स्मारक अनावरण के दौरान सचिन तेंदुलकर के मुलाकात का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा था। कुछ दिनों पहले कांबली की हालत बिगड़ गई थी और उन्‍हें मुंबई के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अब पीवी सिंधु ने उनकी स्थिति पर बात की है।

    Hero Image
    विनोद कांबली की बिगड़ गई थी तबियत। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली पिछले कुछ समय से लगाता चर्चा में हैं। गुरु रमाकांत आचरेकर के स्मारक अनावरण के दौरान सचिन तेंदुलकर के मुलाकात का उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था।

    इसके बाद कांबली कुछ दिनों पहले ही तबियत बिगड़ने के बाद अस्‍पताल में भर्ती हुए थे। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने कांबली का वीडियो देखा और साथी खिलाड़ियों को सलाह दी। सिंधु ने हाल ही में हैदराबाद के व्यवसायी वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांबली का वीडियो देख भावुक हुईं

    एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में सिंधु ने कहा, "मैंने विनोद कांबली का वीडियो देखा। यह महत्वपूर्ण है कि आप बहुत समझदारी से मैनेजमेंट करें। आपको ऐसे तरीके से निवेश करना होगा जो भविष्य में भी आपके लिए उपयोगी हो। इसलिए मैं कहती हूं कि आपको निवेश करना होगा और अपने पैसे का ख्याल रखना होगा और फिजूलखर्ची मत करो।"

    सावधानी से इनवेस्‍ट करें

    सिंधु ने कहा, "आपको सावधानी से इनवेस्‍ट करना होगा। जब आप एक टॉप एथलीट होते हैं, तो आपको उन लोगों से रकम मिलती है जो आपका समर्थन करते हैं। आपको बहुत सावधान रहना होगा। आपको अपने टैक्‍स का भुगतान करना होगा। यह महत्वपूर्ण है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप परेशानी में हैं। मेरा मैनेजमेंट मेरे माता-पिता द्वारा किया जाता है। मेरे पति मेरे इनवेस्‍ट की देखभाल करते हैं, अब तक मुझे कोई वित्तीय परेशानी नहीं हुई है।"

    ये भी पढ़ें: Vinod Kambli 6 महीने से करीबियों के संपर्क में नहीं! रिपेयरिंग के पैसे नहीं चुकाए तो दुकानदार ने जप्‍त किया फोन

    विराट कोहली पर भी बोलीं सिंधू

    सिंधु ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन और संन्‍यास पर भी बात की। सिंधु ने कहा, "यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि आप अपनी बॉडी के बारे में जानते हैं। लोग तो बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि खिलाड़ी क्या कर रहे हैं। उनके भीतर क्या चल रहा है। चाहे विराट कोहली हों या मैं, खिलाड़ियों को पता होता है कि आपकी बॉडी में क्या हो रहा है। लोग चाहते हैं कि आप हर मैच में प्रदर्शन करें। हमारी बॉडी एक मंदिर की तरह है। हमें अपने को बचाकर रखना है। चोट पर किसी का कंट्रोल नहीं होता है। किसी भी प्‍लेयर को कभी भी इंजरी हो सकती है।"

    ये भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के कार्यक्रम में पहुंचे कांबली और गावस्कर, पृथ्वी शॉ ने की दिग्गजों से मुलाकात

    comedy show banner
    comedy show banner