Punjab Kings का युवा खिलाड़ी तो नकल में निकला सबसे आगे, भारत के स्टार खिलाड़ियों की कॉपी करने वाला VIDEO वायरल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च यानी आज दुबई में खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले का जहां फैंस को ब्रेसबी से इंतजार है तो वहीं पंजाब किंग्स के युवा मुशीर खान ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। पंजाब किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मुशीर खान भारतीय टीम के खिलाड़ियों की नकल कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Musheer Khan Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च यानी आज दुबई में खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले का जहां फैंस को ब्रेसबी से इंतजार है, तो वहीं पंजाब किंग्स के युवा मुशीर खान ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं।
पंजाब किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुशीर खान को भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों की बैटिंग की नकल करते हुए देखा जा रहा है।
Musheer Khan ने CT2025 Final से पहले भारतीय स्टार्स की बैटिंग की नकल की
दरअसल, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025 Auction) ऑक्शन में मुशीर खान (PBKS Musheer khan) को 30 लाख रुपये में खरीदा। उन्हें अंडर 19 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने अपने खेमे में शामिल करने का फैसला किया। हाल ही में मुशीर पंजाब किंग्स के कैंप से जुड़े, जहां उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अभ्यास शुरू किया।
पंजाब किंग्स के मुशीर खान का एक वीडियो पंजाब किंग्स की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले वह खिलाड़ियों के बैटिंग स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। मुशीर सबसे पहले रोहित शर्मा, फिर विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत कई भारतीय स्टार्स की बैटिंग की नकल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'Rohit Sharma ना जीते टॉस वरना...', IND Vs NZ Final से पहले Ashwin ने क्यों कह दिया ऐसा? जानिए वजह
View this post on Instagram
IPL 2025 में Punjab Kings की पहली भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को करेगी, जिसमें उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के टीम में शामिल होने से टीम को खिताब जीतने की उम्मीदें हैं।
IND Vs NZ के बीच Champions Trophy Final मैच आज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज खेला जाना है। भारतीय टीम की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना तीसरा खिताब जीतने पर होगी। वहीं, टीम इंडिया मैच में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड से मिली 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार का बदला लेने पर भी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।