'Rohit Sharma ना जीते टॉस वरना...', IND Vs NZ Final से पहले Ashwin ने क्यों कह दिया ऐसा? जानिए वजह
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में धूल चटाई। उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने लगातार 11बीं बार टॉस गंवाया। लगातार रोहित टॉस भले ही हार रहे हो लेकिन उनके लिए यह लकी साबित हो रहा है। टॉस हारने के बावजूद रोहित मैच जीत रहे हैं। इस बीच आर अश्विन ने फाइनल मैच से पहले टॉस को लेकर रोहित को सलाह दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravichandra Ashwin on Ind vs Nz Toss Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 2 बजे टॉस का सिक्का उछलेगा।
फाइनल मैच में टॉस से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin on Rohit Sharma Toss) ने कप्तान रोहित को एक अहम सलाह दी। अश्विन ने कहा कि वह चाहते है कि रोहित शर्मा फाइनल मैच में टॉस ना जीते। उन्होंने इस दौरान इसके पीछे की वजह भी बताई।
IND Vs NZ Final मैच में टॉस ना जीते कप्तान रोहित, Ashwin की चाहत
दरअसल, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में धूल चटाई। उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने लगातार 11बीं बार टॉस गंवाया। लगातार कप्तान रोहित टॉस भले ही हार रहे हो, लेकिन उनके लिए यह लकी साबित हो रहा है।
टॉस हारने के बावजूद रोहित मैच जीत रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित इस बार भी टॉस हार जाएं तो अच्छा होगा।
अश्विन (R Ashwin)ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा,
"मेरे ख्याल से भारत को टॉस नहीं जीतना चाहिए। मैं तो कहूंगा कि उन्हें टॉस हारना चाहिए और न्यूजीलैंड को जो चुनना है वह चुनने देना चाहिए। यह आपको थोड़ा मुश्किल में डालता है, क्योंकि आप बचाव भी कर ले रहे हैं और रन चेज भी कर रहे हैं। "
इसके अलावा अश्विन ने कहा कि मुझे लगता है कि 54-46 का भारत के लिए फायदा है, जबकि न्यूजीलैंड के बॉलर्स को पहले भारत को परेशान करते हुए देखा गया है, वह एक मजबूत टीम है।
यह भी पढ़ें: 'न्यूजीलैंड ने 7150 KM का सफर किया, इंडिया ने 0...', IND Vs NZ Final से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने लगाए आरोप
जडेजा-केन विलियमसन के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग
उन्होंने साथ ही कहा
"अगर आप क्रिकेट के जानकार हैं, तो केन विलियमसन बनाम रवींद्र जडेजा सबसे दिलचस्प लड़ाई है। जडेजा का सामना करते समय, केन विलियमसन लेग स्टंप की ओर बढ़ते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि जड्डू उन्हें परेशान कर रहा है। कभी-कभी, वह बाहर निकलते हैं और गेंदबाज या अतिरिक्त कवर के ऊपर चिप शॉट खेलते हैं। यहां तक कि वह बैकफुट पर कट शॉट खेलने की भी कोशिश करते हैं। यह चूहे-बिल्ली वाली स्थिति है। केन विलियमसन, जड़ेजा से आगे निकलना चाहते हैं। दूसरी ओर, जड्डू भी अपनी लंबाई और गति में बदलाव करते हैं। वे मध्य में टॉम और जेरी की तरह हैं। यह मुकाबला खेल का नतीजा तय कर सकता है। यह केन विलियमसन और रवींद्र जड़ेजा के बीच एक दिलचस्प मुकाबला है। जड्डू एक सामान्य बाएं हाथ के स्पिनर की तुलना में तेज है। जड्डू के खिलाफ कट शॉट खेलना मुश्किल है और उसे स्वीप करना सचमुच असंभव है। हां, आप स्लॉग स्वीप खेल सकते हैं, लेकिन आप जडेजा के खिलाफ पारंपरिक स्वीप नहीं खेल सकते।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।