'न्यूजीलैंड ने 7150 KM का सफर किया, इंडिया ने 0...', IND Vs NZ Final से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने लगाए आरोप
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद ये लगातार बातें हो रही हैं कि टीम इंडिया को एक ही जगह पर खेलने का फायदा मिला। इस पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने जवाब भी दिया था लेकिन फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर जुनैद खान ने फिर ये मुद्दा उठा दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Junaid Khan on IND Vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज यानी 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस फाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज जुनैद खान (Junaid khan) ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे खलबली मच गई।
जुनैद ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में 7150 किलोमीटर का सफर तय किया और वह उसके बाद फाइनल में पहुंची, लेकिन टीम इंडिया ने कुछ भी सफर नहीं किया।
बता दें कि भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में ही खेले, जिस वजह से हर कोई बीसीसीआई की आलोचना कर रहा है और भारत के पिच पर फायदे को लेकर चर्चा कर रहा है।
IND Vs NZ Final से पहले Junaid Khan ने भारत पर लगाए आरोप
दरअसल, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy Final) के फाइनल में पहुंचने के बाद एक दम से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर चर्चा चरम पर है। ये लगातार बातें हो रही हैं कि टीम इंडिया को एक ही जगह पर खेलने का फायदा मिला। इस पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने जवाब भी दिया था, लेकिन फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर जुनैद खान ने फिर ये मुद्दा उठा दिया।
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Pitch Report: भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल भिड़ंत, जानिए कैसा खेलेगी दुबई की पिच
अपने एक्स पर जुनैद (Junaid Khan on India's Playing on Same Venue Dubai) ने सभी टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के दौरान सफर के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा,
- न्यूजीलैंड- 7150 KM
- साउथ अफ्रीका- 3286 KM
- भारत- 0KM
"कुछ टीमें अपनी स्क्लिस से जीती और कुछ शेड्यूल की वजह से।"
जुनैद खान के इस पोस्ट से समझ आ रहा है कि वह इशारों-इशारों में टीम इंडिया के दुबई में खेलने के खिलाफ है और उनका भी मानना है कि भारत को एक ही पिच पर खेलने से फायदा मिला।
Distance traveled between matches in Champions Trophy 2025:
• New Zealand: 7,150 KM ✈️
• South Africa: 3,286 KM ✈️
• India: 0 KM 🏡
Some teams win by skill, some win by scheduling... #indvsnzfinal #indvsnz #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) March 8, 2025
यह भी पढ़ें: VIDEO: दुबई में फाइनल... भारत में यज्ञ-हवन, टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने भोलेनाथ का किया अभिषेक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।