Jasprit Bumrah की इंजरी पार आया बड़ा अपडेट, साथी गेंदबाज ने बताया पूरा हाल
Jasprit Bumrah Injury बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के पास अभी 145 रन की बढ़त है। मैच के दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम के पास अभी 145 रन की बढ़त है। मैच के दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है। साथी गेंदबाज ने बुमराह की इंजरी के बारे में बताया है।
Stumps on Day 2 in Sydney.#TeamIndia move to 141/6 in the 2nd innings, lead by 145 runs.
Ravindra Jadeja & Washington Sundar at the crease 🤝
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu #AUSvIND pic.twitter.com/4fUHE16iJq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
मेडिकल टीम की निगरानी में हैं
दूसरे दिन स्टंप के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर अपडेट दिया। कृष्णा ने कहा, "जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है तो देखते हैं।" खबरों की मानें तो तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में बुमराह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरेंगे।
बता दें कि सिडनी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था। निजी कारणों से रोहित यह टेस्ट नहीं खेले थे। ऐसे में बुमराह ने इस मैच में कप्तानी की थी। भारत ने इस मुकाबले को 295 रन से जीता था।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th Test: विकटों के पतझड़ के बीच Rishabh Pant का कोहराम, रोमांचक मोड़ पर सिडनी टेस्ट
1 ओवर करने के बाद चले गए
- सिडनी टेस्ट के दूसरी दिन जसप्रीत बुमराह कुछ तकलीफ में नजर आए।
- ऐसे में दिन के दूसरे सेशन में बुमराह मैदान से बाहर चले गए।
- पहले सेशन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय कप्तान बुमराह मैदान में आए थे।
- फिर एक ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गए।
- इसके बाद बुमराह का स्कैन भी हुआ। इसमें पाया गया कि बुमराह की पीठ में ऐंठन है।
3⃣2⃣ and counting 🔥🔥
Jasprit Bumrah now has the Most Wickets for a #TeamIndia bowler in a Test series in Australia! 👏👏#AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/T7xldpIDFU
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
32 विकेट ले चुके हैं बुमराह
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है। सीरीज के 5 मुकाबलों में बुमराह अब तक 13.06 की औसत से 32 शिकार कर चुके हैं। वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।