फिल साल्ट की खत्म हुईं मुश्किलें, RCB को खिताब दिलाने वाले बल्ले को मिली क्लीन चिट; बैट गेज टेस्ट में हुआ था फेल
इंग्लैंड के वनडे और टी20I टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट की मुश्किलें समाप्त हो गई हैं। एसीयू ने दो साल पुराने बल्ले से खेलने की मंजूरी दे दी है। दरअसल विटैलिटी ब्लास्ट मैच के दौरान बैट गेज टेस्ट में बल्ला फेल हो गया था। इसके बाद बल्ले को जांच के लिए भेज दिया गया था। इसी बल्ले का इस्तेमाल फिल साल्ट ने आईपीएल में किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के बल्ले को गेज टेस्ट में फेल होने के बाद भी मंजूरी दे दी गई है। विटैलिटी ब्लास्ट के एक मैच के दौरान उनका बल्ला मैदान पर बैट-गेज टेस्ट में फेल हो गया था। इसके बाद एसीयू अधिकारियों ने जांच करके उसी बल्ले से खेलने की मंजूरी दे दी। यह वही बल्ला है जिसका यूज वह पिछले दो साल से कर रहे हैं।
बता दें कि फिल साल्ट लंकाशायर क्लब के लिए खेलते हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में आरसीबी की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। साल्ट ने 13 मैच में 403 रन बनाए थे। इस समय इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज विलैलिटी ब्लास्ट में व्यस्त है। शुक्रवार को नॉर्थेंट्स स्टीलबैक्स के खिलाफ साल्ट के बल्ले को बैट गेज टेस्ट के दौरान फेल कर दिया गया था।
ACU ने दी मंजूरी
हालांकि, अब क्रिकेट नियामक की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने जांच के बाद उसी बल्ले से खेलने की मंजूरी दे दी। क्लब ने एक बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है। क्लब ने कहा कि फिल साल्ट पर ईसीबी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। हालांकि, एसीयू ने जांच के बाद इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
क्लब ने जारी किया बयान
लंकाशायर ने कहा, साल्ट पर ईसीबी के निर्देश 3.2 और 3.3 का उल्लंघन करने का आरोप है। क्योंकि विटैलिटी ब्लास्ट मैच के दौरान उनका बल्ला मैदान पर बैट-गेज टेस्ट में फेल हो गया था। यह वही बल्ला है जिसका इस्तेमाल उन्होंने पिछले दो सालों से इंग्लैंड, लंकाशायर और आईपीएल में बिना किसी समस्या के किया है। साल्ट का बल्ला मैदान पर गेज से नहीं गुजरा था और इसलिए उसे परीक्षण में विफल माना गया और मैच के बाद किए गए आगे के परीक्षणों में कई बार गेज से गुजरने के बावजूद, इसे अनिर्णायक माना गया।
मिली क्लीन चिट
क्लब ने कहा, क्लब और खिलाड़ी को लगा कि इस मामले का यहीं अंत हो जाना चाहिए था लेकिन अधिकारियों ने बल्ले को आगे के परीक्षण के लिए भेज दिया। क्रिकेट नियामक द्वारा की गई जांच के बाद बल्ला नियमों के अनुरूप पाया गया और क्लब और खिलाड़ी को सूचित कर दिया गया है कि आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
बता दें कि साल्ट ने 2021 में डेब्यू के बाद अब तक 33 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.87 की औसत से एक शतक सहित 988 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 टी20Iमैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34.08 की औसत और 164.32 के स्ट्राइक रेट से तीन शतकों के साथ 1193 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।