WTC Final को लेकर इंग्लैंड से नाराज हैं पैट कमिंस, ICC से कर डाली शिकायत!
ऑस्टेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फाइनल की मेजबानी को लेकर कहा है कि इसे अब इंग्लैंड से बाहर कराना अच्छा होगा। हालांकि कमिंस ने अपनी बात को खुलकर नहीं रखा लेकिन अपनी मंशा जाहिर जरूर कर दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मेजबानी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और आईसीसी से एक शिकायती लहजे में एक अपील भी कर डाली है।
अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड ने ही की है। कमिंस का मानना है कि इस फाइनल को अब इंग्लैंड से बाहर ले जाना चाहिए। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पिछले सीजन का खिताब दिलाने वाले कप्तान ने कहा कि मौजूदा विजेता को फाइनल की मेजबानी का जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- जॉश हेजलवुड को मिला नया नाम तो निकल गई मिचेल स्टार्क की हंसी, नाथन लियोन भी रह गए हैरान
लॉर्ड्स को लेकर कही ये बात
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि बीसीसीआई टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी के बारे में विचार कर रहा है और हो सकता है कि अगला फाइनल भारत में खेला जाए। कमिंस भी इंग्लैंड से बाहर फाइनल कराने के पक्ष में हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को बड़े ही रक्षात्मक ढंग से कहा है। उन्होंने ये भी कहा है कि लॉर्ड्स का मैदान भी अच्छा विकल्प है।
कमिंस ने कहा,"व्यवस्था के अनुसार देखा जाए तो एक ही वेन्यू होना आसान लगता है। ये अच्छा होगा, अगर पिछले संस्करण का विजेता देश अगले फाइनल की मेजबानी करे। लेकिन एक विकल्प के तौर पर, हर बार फाइनल के लिए लॉर्ड्स का चुनना भी अच्छा है।"
वनडे वर्ल्ड कप से बड़ी नहीं
कमिंस से जब डब्ल्यूटीसी का खिताब जीतने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये शानदार होगा, लेकिन भारत में मिली वनडे वर्ल्ड कप जीत से ज्यादा बेहतर नहीं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, "दो आईसीसी गदा होना शानदार होगा जो बताता है कि हमने इस दौरान क्या हासिल किया। हमें लगता है कि हम अलग-अलग स्थितियों में सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरते हैं। एक बार फिर आखिरी में वो गदा पकड़ना शानदार होगा। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप-2023 जीतना शीर्ष पर है। ये मेरे लिए नंबर-1 है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।