Pat Cummins के बिना श्रीलंका दौरे पर जाएगा ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज के लिए मार्श को किया ड्रॉप; जानें कौन बना कप्तान
Sri Lanka Vs Australia Test ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 29 जनवरी 2025 से होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है जिसमें स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस छुट्टी पर है। वहीं 16 सदस्यीय स्क्वाड में मिचेल मार्श को भी जगह नहीं मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sri Lanka Vs Australia Test: श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीतने के बाद कंगारू टीम के हौसले बुलंद है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को 29 जनवरी 2025 से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins On Leave) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण घर पर छुट्टी पर है।
वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में श्रीलंका दौरे के लिए कंगारू टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं।
SL vs AUS Test 2025: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का एलान
दरअसल, श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के पास है। वहीं, ट्रेविस हेड को स्मिथ का डिप्टी बनाया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई कंगारू टीम में बदलाव किए गए। ओपनर नाथन मैकस्वीनी को फिर से शामिल किया गया है, जिन्हें भारत के खिलाफ कुछ मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।
वहीं, ऑलराउंडर कूपर कॉनोल्ली को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। उनकी बाएं हाथ की ऑफ स्पिन श्रीलंका की स्पिन-हिताबी पिचों पर उपयोगी साबित हो सकती है।
टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के रूप में माट क्यूनेमैन और टॉड मर्फी को नाथन लायन के साथ शामिल किया गया है। बीओ वेबस्टर, जिन्होंने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है, जबकि मिचेल मार्श को फिर से बाहर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: ICC ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया की पिचों को दी रेटिंग, सिडनी की पिच को दूसरी कैटेगरी में रखा
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नेशनल सिलेक्शन पैनल के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा कि श्रीलंका एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक जगह है, क्योंकि वहां पर खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। हम उन टीम के सदस्यों के लिए आगे के अवसर को लेकर उत्साहित हैं जो अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं और उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अपने खेल को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे, जहां आने वाले सालों में हमारे सामने कई महत्वपूर्ण दौरे हैं।
Introducing our 16-player squad for our Qantas Men’s Tour of Sri Lanka 🇱🇰#SLvAUS pic.twitter.com/BUWJHr5Zz4
— Cricket Australia (@CricketAus) January 9, 2025
SL vs AUS Test 2025: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।