Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया की पिचों को दी रेटिंग, सिडनी की पिच को दूसरी कैटेगरी में रखा

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 06:27 PM (IST)

    आईसीसी ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया की पिचों को अपनी रेटिंग दी है। आईसीसी ने रेटिंग सिस्टम के तहत ऑस्ट्रेलिया की चार पिचों को बहुत अच्छी की श्रेणी में रखा जबकि एक पिच को संतोषजनक की कैटेगरी में रखा। ऑस्ट्रेलिया की पांच पिचों पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच आयोजित किए थे। मेजबान ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।

    Hero Image
    10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी। फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों को रेटिग दी है। ऑस्ट्रेलिया की सभी पांच पिचों पर एक-एक टेस्ट मैच खेले गए थे। इनमें से चार पिचों को आईसीसी ने 'बहुत अच्छी' की श्रेणी में रखा है, जबकि एक पिच को 'संतोषजनक' की कैटेगरी में शामिल किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने पिचों का परिक्षण किया और रेटिंग दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में भारतीय टीम ने पर्थ, एडिलेड ओवल, गाबा, मेलबर्न और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। आईसीसी ने पिच रैकिंग स्केल के अनुसार, इन पांच में से चार पिचों को बहुत अच्छा बताया है। वहीं, सिडनी की पिच को संतोषजनक कहा है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी पर ही खेल गया था।

    इन कैटेगरी में दी रेटिंग

    आईसीसी ने पिच रैंकिंग स्केल के आधार पर इन पिचों को अपनी रैंकिंग दी है। उस आधार पर 'बहुत अच्छी' की रैंकिंग टॉप पिचों को दी जाती है, वहीं, 'संतोषजनक' पिचों को दूसरी श्रेणी की रेटिंग दी जाती है। जिस पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग मिलती है वह पिच भी दूसरी कैटेगरी की अच्छी पिच मानी जाती है।

    ऑस्ट्रेलिया की पिचों को मिली आईसीसी रेटिंग-

    • पर्थ- बहुत अच्छी
    • एडिलेड ओवल- बहुत अच्छी
    • ब्रिस्बेन (गाबा)- बहुत अच्छी
    • मेलबर्न- बहुत अच्छी
    • सिडनी- संतोषजनक

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऑपरेशन हेड पीटर रोच ने अच्छी रेटिंग मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने पिच क्यूरेटरों को इसके लिए बधाई दी। साथ ही पूरी सीरीज के दौरान बेहतरीन पिच उपलब्ध कराने के लिए की गई कठिन मेहनत की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर वेन्यू के लिए उम्दा पिच बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

    साल 2023 में बदले नियम

    गौरतलब हो कि आईसीसी ने साल 2023 में पिच को रेटिंग सिस्टम में सुधार किया और छह कैटेगरी को घटाकर चार कर दिया है। अब आईसीसी बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनुपयुक्त जैसी चार श्रेणियों में पिच को रेटिंग देती है।

    10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती BGT ट्रॉफी

    याद हो कि ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीती। पिछले 10 साल में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर रखा था। अब यह सिलसिला टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। जहां ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने अपनी मर्जी से लिया संन्यास या थी कुछ और बात? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने बताया