बेशर्म पाकिस्तान! 41 देशों की टीम से भी खराब है पड़ोसी देश की फील्डिंग, आंकड़े दे रहे चीख-चीखकर गवाही
मैदान पर लचर प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में मंगलवार को शारजाह में अफगानिस्तान के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। क्रिकबज के अनुसार 2024 की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान ने 48 कैच छोड़े हैं। 98 रन आउट गंवाए हैं और 89 बार मिसफील्डिंग की है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की फील्डिंग का हमेशा ही मजाक बना है। खिलाड़ी आउट फील्ड पर अपने अजीबोगरीब कारनामों से टीम को शर्मसार करते आए हैं। बीते मंगलवार को मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में मंगलवार को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ खराब फील्डिंग के चलते हार का सामना करना पड़ा।
आउटफील्ड में लचर प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान को मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में मंगलवार को शारजाह में अफगानिस्तान के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। क्रिकबज के अनुसार, 2024 की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान ने 48 कैच छोड़े हैं। 98 रन आउट गंवाए हैं और 89 बार मिसफील्डिंग की है।
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग
खराब फील्डिंग के मामले में साल 2024 से लेकर अबतक खराब फील्डिंग के मामले में दूसरे स्थान पर है। मिसफील्डिंग के मामले में वेस्टइंडीज (90) टॉप पर है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तान ने इस समयावधि में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। उनकी कैच लेने की क्षमता 81.4 प्रतिशत है, जो 12 पूर्ण सदस्य टीमों में आयरलैंड के साथ संयुक्त रूप से 8वें स्थान पर है।
खिलाड़ी ने सच्चाई से फेरा मुंह
हाल ही में तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने एक पत्रकार पर निशाना साधा था, जिसने उनसे पाकिस्तान की फील्डिंग को लेकर सवाल पूछा था। राउफ ने कहा था कि टीम ने ऐसी कोई गलती नहीं की। उन्होंने पत्रकार को दोबारा मैच की हाइलाइट्स देखने को कहा था।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने अपनी पहली हार का बदला लिया। मंगलवार को नबी ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए और 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को 9 विकेट पर 151 रनों पर रोक दिया।
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान के 45 गेंद में 65 और सेदिकुल्लाह अटल के 64 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 169/5 का स्कोर बनाया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
नबी ने दिए शुरुआती झटके
जवाब में, पाकिस्तान एक समय लक्ष्य का पीछा करने की ओर अग्रसर दिख रहा था। फखर जमान ने अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18 गेंद में 25 रन बनाए, लेकिन नबी ने उन्हें और मोहम्मद हारिस को आउट कर सभी उम्मीदें समाप्त कर दीं।
पुछल्ले बल्लेबाज हारिस राउफ ने 16 गेंद पर चार छक्के लगाकर नाबाद 34 रन बनाए। फजलहक फारूकी और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान अब गुरुवार को राउंड-रॉबिन चरण के अपने अंतिम मैच में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।