Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं चौथा T20I मैच, भारत में देखने के लिए करना होगा यह काम

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 04:24 PM (IST)

    पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच गुरुवार को लाहौर में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों टीमों की कोशिश चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी। जानें इस मुकाबले का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग के बारे में अहम जानकारी।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड की भिड़ंत लाहौर में होगी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच गुरुवार को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों टीमों की कोशिश चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्‍तान ने सात विकेट के अंतर से जीता था। न्‍यूजीलैंड ने फिर तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जबरदस्‍त वापसी की और मैच 7 विकेट से जीता।

    चलिए जानते हैं कि इस मैच का भारत में लाइव प्रसारण व ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: T20I में Babar Azam का एक और बड़ा कारनामा, चकनाचूर किया फिंच और केन विलियमसन का महारिकॉर्ड; कोहली-रोहित भी छूटे पीछे

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20I कब खेला जाएगा?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20I गुरुवार 25 अप्रैल को रात 8:00 बजे खेला जाएगा।

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20I कहां होगा?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

    पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के चौथे टी20 मैच का लाइव प्रसारण टेलीविजन पर कैसे देखें?

    दुर्भाग्य से, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज का प्रसारण भारत में किसी भी चैनल पर नहीं किया जाएगा।

    भारत में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देखें?

    पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध है। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से संबंधित महत्‍वपूर्ण खबरें पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने लगाई लंबी छलांग, न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज को मैच जिताऊ पारी खेलने का मिला बड़ा इनाम