Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC T20I Rankings: शाहीन अफरीदी ने लगाई लंबी छलांग, न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज को मैच जिताऊ पारी खेलने का मिला बड़ा इनाम

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 06:59 PM (IST)

    पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है। तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से जीत मिली थी। इस जीत में मार्क चैपमैन का अहम हाथ रहा था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ।

    Hero Image
    ICC T20 Rankings: शाहीन शाह अफरीदी ने लगाई लंबी छलांग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को टी20I की नई रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच मौजूदा समय में पांच मैचों की टी20 मैचों खेली जा रही है, जिसमें पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं। इस बीच सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को जबरदस्त फायदा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी मेंस टी20I प्लेयर रैंकिंग में शाहीन अफरीदी को दूसरे टी20I मैच में प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था। शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदा स्पैल 3/13 डाला था और हर किसी को इंप्रेस भी किया।

    अब उन्हें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने भी आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई हैं। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव अभी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 पर विराजमान हैं।

    ICC T20 Rankings: शाहीन शाह अफरीदी ने लगाई लंबी छलांग

    पाकिस्तान टीम के स्टार शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने टी20 रैंकिंग में छलांग लगाई हैं। शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जिसके बाद उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम आईसीसी से मिला हैं।

    शाहीन अफरीदी को T20I गेंदबाजों में दो स्थान का फायदा हुआ है। वह दो पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शाहीन अफरीदी इस तरह पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रेटिंग वाले टी-20 गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने 12 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए 33 स्थान का फायदा हुआ।

    यह भी पढ़ें: केएल राहुल और ये स्टार बाहर, Irfan Pathan ने T20 World Cup 2024 के लिए किया इन 15 खिलाड़‍ियों का चयन

    ICC T20 Rankings में टॉप पर बरकरार सूर्यकुमार यादव

    आईसीसी टी20I रैंकिंग में भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव 861 की रेटिंग के साथ टॉप पर विराजमान हैं। पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से जरूर हैं, लेकिन वह टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।