Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ Pitch Report: कराची में रनों की होगी बरसात या विकेटों की लगेगी पतझड़, जानें पिच रिपोर्ट

    Pakistan vs New Zealand Pitch Report पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन मुकाबला कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्‍तान को हाल ही में न्‍यूजीलैंड के हाथों ट्राई-सीरीज के फाइनल में शिकस्‍त मिली थी। मगर प्रमुख टूर्नामेंट को देखते हुए दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी। जानें कराची की पिच का मिजाज।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 18 Feb 2025 06:26 PM (IST)
    Hero Image
    कराची की पिच से बल्‍लेबाजों को फायदा मिलने की उम्‍मीद

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Pakistan vs New Zealand Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्‍टेडियम में बजेगा। उद्घाटन मुकाबले में मेजबान पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। न्‍यूजीलैंड ने हाल ही में ट्राई-सीरीज फाइनल में पाकिस्‍तान को मात दी थी। मिचेल सैंटनर के नेतृत्‍व वाली कीवी टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट में गत चैंपियन पाकिस्‍तान अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर नई शुरुआत करने पर ध्‍यान देगी। मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इसके मद्देनजर वह दमदार खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतना चाहेगी। पाकिस्‍तान की कोशिश न्‍यूजीलैंड को मात देकर ट्राई-सीरीज फाइनल की शिकस्‍त का बदला लेने की होगी।

    Pakistan vs New Zealand Karachi Pitch: कराची की पिच का मिजाज

    इतिहास पर गौर करें तो पाएंगे कि कराची की पिच पर बल्‍लेबाजों की मौज रही है। ऐसे में उम्‍मीद की जा सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में हाई-स्‍कोर बनेगा। यहां 78 वनडे में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 36 बार जीत दर्ज की। वहीं, लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम 39 बार जीतने में कामयाब रही।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान vs न्‍यूजीलैंड मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देखें? जानें पूरी डिटेल्‍स

    आंकड़ों से साफ है कि दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम को आसानी होती है। इसका प्रमुख कारण है ओस का होना। ओस के कारण गेंद पर ग्रिप करना मुश्किल हो जाता है, जो बल्‍लेबाजी आसान बनाता है। मगर स्पिनर्स को लाभ मिल सकता है। बता दें कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है। एशिया कप 2008 में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 374 रन का स्‍कोर खड़ा किया था।

    Pakistan vs New Zealand Weather Report: कराची के मौसम का हाल

    कराची में मौसम साफ रहने की उम्‍मीद है। इसका मतलब है कि क्रिकेट फैंस को पूरा एक्‍शन देखने को मिल सकता है। यहां 54 प्रतिशत नमी रहने का अनुमान है। हवा 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, जिससे मौसम सुहावना बने रहने की उम्‍मीद है। हवा चलने का एक मतलब यह भी है कि अगर बल्‍लेबाज ने हवा की दिशा में शॉट घुमाया तो गेंद बहुत दूर तक का सफर तय कर सकती है। यानी कराची में बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिल सकते हैं।

    दोनों टीमें

    पाकिस्‍तान - मोहम्‍मद रिजवान (कप्‍तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्‍मान खान, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्‍मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

    न्‍यूजीलैंड - मिचेल सैंटनर (कप्‍तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्‍यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले न्‍यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर