पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
न्यूजीलैंड को बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में मेजबान पाकिस्तान से भिड़ना है। टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन पहले कीवी खेमे में मायूसी छा गई है। न्यूजीलैंड का प्रमुख तेज गेंदबाज पैर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया है। कीवी टीम ने प्रमुख तेज गेंदबाज की जगह काइल जेमिसन को स्क्वाड में शामिल किया जिन्होंने आखिरी वनडे 2023 में खेला था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन पैर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट के बावजूद न्यूजीलैंड की प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी।
फर्ग्यूसन को आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में चोट लगी थी। वो बाहर चले गए थे और फिर फाइनल से बाहर हो गए थे। फर्ग्यूसन को हाल ही में संपन्न ट्राई सीरीज के लिए भी न्यूजीलैंड स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे।
वापसी की जोरदार कोशिश नाकाम
इसके बाद फर्ग्यूसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच में हिस्सा लिया, लेकिन केवल तीन ओवर गेंदबाजी कर सके और 17 रन खर्च किए। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को बयान जारी करके लोकी फर्ग्यूसन के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की पुष्टि की और ऑलराउंडर काइल जेमिसन को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देखें? जानें पूरी डिटेल्स
तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन पैर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। फर्ग्यूसन को अफगानिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए अनौपचारिक अभ्यास मैच में गेंदबाजी करते समय दाएं पैर में कुछ दर्द महसूस हुआ। शुरुआती मेडिकल विश्लेषण में संकेत मिले कि वो पूरे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त फिट नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी करीब है और टूर्नामेंट छोटा है। इसे देखते हुए फर्ग्यूसन को घर भेजने का फैसला लिया गया ताकि वह अपना रिहैब शुरू कर सके।
न्यूजीलैंड खेमा मायूस
बता दें कि लोकी फर्ग्यूसन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए, जिनकी जगह जैकब डफी को शामिल किया गया। ब्लैककेप्स को रचिन रवींद्र की अपडेट का भी इंतजार है, जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच पकड़ते समय चेहरे पर चोट लगी थी।
Squad News | Fast bowler Lockie Ferguson has been ruled out of the ICC Champions Trophy 2025 with a foot injury and will be replaced by Kyle Jamieson. #ChampionsTrophyhttps://t.co/8FWL4qXfV8
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 18, 2025
काइल जेमिसन से उम्मीदें
बता दें कि लोकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जेमिसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। काइल जेमिसन का करियर भी चोटों से प्रभावित रहा है। ऑलराउंडर को 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में फ्रैक्चर हुआ था।
इसके बाद काइल जेमिसन घरेलू क्रिकेट में केंटरबरी की तरफ से खेलने लौटे और निरंतर खेल रहे हैं। हाल ही में संपन्न सुपर स्मैश में वह दूसरे संयुक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जेमिसन ने 14 विकेट झटके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।