PAK vs IRE: पाकिस्तान को बोरिया-बिस्तर समेटकर तैयार रहना होगा, मौसम खेल बिगाड़ने की दे रहा गवाही; टूटेगा 'बाबर ब्रिगेड' का अरमान
पाकिस्तान की टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी। इस मैच में जीत हासिल करने के बावजूद पाकिस्तान की मुश्किलें थमी नहीं। सुपर-8 से बाहर होने का पाकिस्तान की टीम पर खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के मैच में बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में कनाडा के खिलाफ मैच में जीत हासिल की। कनाडा को हराकर पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। कनाडा के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद पाकिस्तान की टीम की मुश्किलें खत्म नहीं हुई। बता दें कि पाकिस्तान की टीम का अब अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले फ्लोरिडा के मौसम ने पाकिस्तानी फैंस की मुश्किलें बढ़ा दी है।
PAK vs IRE Weather Report: फ्लोरिडा का मौसम पाकिस्तान के लिए बनेगा काल!
दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने दो मैच में हार का सामना किया। इसके बाद कनाडा के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए एक कदम बढ़ाया, लेकिन अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आयरलैंड के खिलाफ खेला जाना है।
इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान-आयरलैंड का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है, क्योंकि फ्लोरिडा में अगले एक हफ्ते तक बारिश की आशंका जताई गई है। 12 जून को इसका उदाहरण देखा गया, जहां श्रीलंका और नेपाल का मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा और अब श्रीलंका की टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो चुका है।
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने कामरान अकमल पर फिर बोला हमला, नालायक कहा; बोले इनके मुंह लगना...
वहीं, वेदर रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान-आयरलैंड के मैच में बारिश की संभावना 91 प्रतिशत बताई जा रही है। ऐसे में बारिश की वजह से ये मैच धुला तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे। पाकिस्तान की टीम के इस तरह 3 अंक हो जाएंगे, जबकि अमेरिका और भारत पहले से ही ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर है। ऐसे में ये मैच बारिश से धुला तो ये साफ हो जाएगा कि पाकिस्तान की टीम का सुपर-8 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।