पाकिस्तान की कंगाली फिर हुई उजागर, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे प्लेयर को भी साइन नहीं कर पाएगी PSL!
पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाइजी मालिकों को आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे कुछ हाई प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने को लेकर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 8 अप्रैल से 19 मई के बीच होने वाला पीएसएल का 10वां सीजन इस बार आईपीएल से टकरा रहा है। जेद्दा में हुए आईपीएल ऑक्शन में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे प्लेयर अनसोल्ड रहे थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाइजी मालिकों को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में अनसोल्ड रहे कुछ हाई प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने को लेकर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
8 अप्रैल से 19 मई के बीच होने वाला पीएसएल का 10वां सीजन इस बार आईपीएल से टकरा रहा है। साऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल ऑक्शन में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे प्लेयर अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में पीएसएल फ्रेंचाइजी इन प्लेयर्स को खरीदना चाहती हैं। हालांकि, उनके सामने वजट एक समस्या बन रहा है।
पाकिस्तान के सामने बड़ी समस्या
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, छह फ्रेंचाइजी मालिक आईपीएल नीलामी के बाद उपलब्ध कुछ हाई प्रोफाइल खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के इच्छुक थे, लेकिन पीएसएल खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में खिलाड़ियों के लिए 200,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ 70 लाख भारतीय रुपये) की वेतन सीमा ने स्थिति को कठिन बना दिया था।
आईपीएल के दौरान डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, आदिल राशिद आदि जैसे बड़े नाम इंटरनेशनल कमिटमेंट से फ्री होंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह अप्रैल से मई तक की विंडो आईपीएल के लिए रिजर्व है।
Foreign Players Registration for the 10th Edition of #HBLPSL is now open! 💻
And it’s the final countdown! 🏏✨
Read more ⬇️https://t.co/MWJaQGkMxF
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) December 12, 2024
कम समय में बड़े प्लेयर को करना है साइन
रिपोर्ट के मुताबिक, "समस्या यह है कि ड्राफ्ट 11 जनवरी को है। ऐसे में इतने कम समय में बड़े खिलाड़ियों को साइन करने का फॉर्मूला निकालना जरा भी आसान नहीं है। इसके अलावा यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि PSL में खिलाड़ियों के बीच असमानता न हो।" रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी और फ्रेंचाइजी मालिकों को पता था कि आईपीएल में नहीं बिके अधिकांश हाई प्रोफाइल खिलाड़ी 200,000 अमेरिकी डॉलर से कम में अनुबंध करेंगे, इसकी संभावना नहीं है।
बता दें कि इस बाद पीएसएल और आईपीएल लगभग एक ही समय पर होंगे। पीसीबी बीसीसीआई से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, पाकिस्तान को इसका नुकसान हो सकता है। आईपीएल के दौरान पीसीबी की व्यूअरशिप पर असर पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।