Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की कंगाली फिर हुई उजागर, IPL ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे प्‍लेयर को भी साइन नहीं कर पाएगी PSL!

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 08:12 PM (IST)

    पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाइजी मालिकों को आईपीएल ऑक्‍शन में अनसोल्ड रहे कुछ हाई प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने को लेकर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 8 अप्रैल से 19 मई के बीच होने वाला पीएसएल का 10वां सीजन इस बार आईपीएल से टकरा रहा है। जेद्दा में हुए आईपीएल ऑक्‍शन में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे प्‍लेयर अनसोल्‍ड रहे थे।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान से बाहर हो सकता है ऑक्‍शन। इमेज- पीएसएल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाइजी मालिकों को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में अनसोल्ड रहे कुछ हाई प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने को लेकर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 अप्रैल से 19 मई के बीच होने वाला पीएसएल का 10वां सीजन इस बार आईपीएल से टकरा रहा है। साऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल ऑक्‍शन में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे प्‍लेयर अनसोल्‍ड रहे थे। ऐसे में पीएसएल फ्रेंचाइजी इन प्‍लेयर्स को खरीदना चाहती हैं। हालांकि, उनके सामने वजट एक समस्‍या बन रहा है।

    ये भी पढ़ें: PSL 2024: 'Jason Roy को पता होना चाहिए कि वो पाकिस्तान में हैं', इफ्तिखार से हुई इंग्लिश बैटर की तू-तू मैं-मैं, तो भड़क पड़े Wasim Akram

    पाकिस्‍तान के सामने बड़ी समस्‍या

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, छह फ्रेंचाइजी मालिक आईपीएल नीलामी के बाद उपलब्ध कुछ हाई प्रोफाइल खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के इच्छुक थे, लेकिन पीएसएल खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में खिलाड़ियों के लिए 200,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ 70 लाख भारतीय रुपये) की वेतन सीमा ने स्थिति को कठिन बना दिया था।

    आईपीएल के दौरान डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, आदिल राशिद आदि जैसे बड़े नाम इंटरनेशनल कमिटमेंट से फ्री होंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह अप्रैल से मई तक की विंडो आईपीएल के लिए रिजर्व है।

    कम समय में बड़े प्‍लेयर को करना है साइन

    रिपोर्ट के मुताबिक, "समस्या यह है कि ड्राफ्ट 11 जनवरी को है। ऐसे में इतने कम समय में बड़े खिलाड़ियों को साइन करने का फॉर्मूला निकालना जरा भी आसान नहीं है। इसके अलावा यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि PSL में खिलाड़ियों के बीच असमानता न हो।" रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी और फ्रेंचाइजी मालिकों को पता था कि आईपीएल में नहीं बिके अधिकांश हाई प्रोफाइल खिलाड़ी 200,000 अमेरिकी डॉलर से कम में अनुबंध करेंगे, इसकी संभावना नहीं है।

    बता दें कि इस बाद पीएसएल और आईपीएल लगभग एक ही समय पर होंगे। पीसीबी बीसीसीआई से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, पाकिस्‍तान को इसका नुकसान हो सकता है। आईपीएल के दौरान पीसीबी की व्‍यूअरशिप पर असर पड़ सकता है। 

    ये भी पढ़ें: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB का खुला ऑफर, एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं लिस्ट में शामिल