रन आउट होने पर खिसिया गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, पहले फेंका बल्ला; फिर बीच मैदान साथी खिलाड़ी पर हुआ आग बबूला- VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड टी20 सीरीज खेली जा रही है। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ए टीम टारगेट का पीछा करते हुए 16.5 ओवर्स में 148 रन बनाकर सिमट गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टॉप एंड टी20 सीरीज में पाकिस्तान शाहीन टीम का सामना बांग्लादेश-ए टीम से हुआ। पाकिस्तान शाहीन टीम ने इस मुकाबले में 79 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। बीच मैदान पर खूब ड्रामा देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया में यह सीरीज खेली जा रही है। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ए टीम टारगेट का पीछा करते हुए 16.5 ओवर्स में 148 रन बनाकर सिमट गई।
From Juniors to Seniors, it's Pakistan Cricket heritage 😄 pic.twitter.com/xNuWVuYNAU
— Cricket.com (@weRcricket) August 14, 2025
12वें ओवर में घटी घटना
इस मैच में पाकिस्तान शाहीन टीम की बल्लेबाजी के दौरान फैंस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला। जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। यह घटना 12वें ओवर में घटी, जब ख्वाजा नफी जो अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे, वह एक रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद वह अपने साथी खिलाड़ी पर ही भड़क गए।
रन आउट होने पर भड़का खिलाड़ी
सलामी बल्लेबाज यासिर और नफी के बीच पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी देखने को मिली। टीम ने अपना पहला विकेट 12वें ओवर की पहली गेंद पर उस समय गंवाया, जब यासिर खान बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए। गेंद उनके पैड से टकराकर वहीं, रुक गई।
इसी दौरान नफी ने एक रन लेने के प्रयास में नॉन स्ट्राइक से दौड़ लगा दी लेकिन, यासिर ने मना कर दिया। नफी जब तक वापस क्रीज पर लौटे गेंद नॉन स्ट्राइक एंड के विकेट पर मार दी गई थी।
रन आउट होने के बाद ख्वाजा नफी भड़क गए। उन्होंने पहले मैदान पर अपना बल्ला फेंका और उसके बाद यासिर खान पर आग बबूला हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी
ख्वाजा नफी ने बीच मैदान यासिर को खरी खोटी सुनाई और फिर मायूस हो कर पवेलियन की तरफ लौट गए। ख्वाजा नफी ने 31 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 61 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में शाद मसूद और फैजल अकरम ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।