Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar की नकल करने को तैयार Babar Azam! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB ने तैयार किया मास्टर प्लान

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:32 AM (IST)

    Babar Azam आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy Babar Azam) में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करेंगे। यह उनके करियर का तीसरा मौका होगा जब वह ओपन करते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने चयनकर्ताओं की मांग को स्वीकार किया है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब चोटिल हो गए थे।

    Hero Image
    Babar Azam करेंगे ओपनिंग, Champions Trophy से पहले PCB ने तैयार किया मास्टर प्लान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Babar Azam to Open at Champions Trophy 2025: जब भी भारत में क्रिकेट की बात की जाती है तो हर किसी के दिमाग में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम याद आता है, जिन्हें इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सचिन की तुलना आज के युग के क्रिकेटर्स से नहीं की जा सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 69वें वनडे मैच खेलने के बाद मिडिल ऑर्डर से भारत के लिए ओपनिंग की। उन्होंने बतौर ओपनर अपने पहले मैच में 1994 में 82 रन बनाए। वहीं, उन्होंने वनडे फॉर्मेट में पहली डबल सेंचुरी ठोककर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया। अब सचिन का उदाहरण पीसीबी ने बाबर आजम को दिया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक खास प्लान तैयार किया है।

    Babar Azam करेंगे ओपनिंग, Champions Trophy से पहले PCB ने तैयार किया मास्टर प्लान

    दरअसल, बाबर आजम आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy Babar Azam) में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करेंगे। यह उनके करियर का तीसरा मौका होगा, जब वह ओपन करते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने चयनकर्ताओं की मांग को स्वीकार किया है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब चोटिल हो गए थे।

    इसके बाद सिलेक्टर्स ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Opening Stats) का उदाहरण देते हुए बाबर से ओपनिंग करने का अनुरोध किया। बता दें कि सचिन ने अपने करियर के 69 वनडे खेलने के बाद मध्यक्रम से ओपनिंग की ओर कदम बढ़ाया था। तेंदुलकर ने 1994 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए सिर्फ 49 गेंदों पर 82 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्‍तान टीम का एलान, ट्राई सीरीज के लिए भी स्‍क्वॉड घोषित

    इस कड़ी में पीसीबी ने एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि साइम के चोटिल होने के एक दिन बाद यह स्पष्ट हो गया था कि वह कम से कम दो महीने के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे, जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित ओपनर नहीं थे। चयनकर्ताओं आकिब जावेद और आजहर अली ने बाबर से पूछा कि क्या वह साइम अयूब की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ओपनिंग के लिए तैयार हैं।

    उन्होंने आगे कहा,

    "सिलेक्टर्स ने बाबर से कहा कि उन्हें लगता है कि वह तेंदुलकर की तरह ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि वह पहले ही टी20 क्रिकेट में काफी ओपनिंग कर चुके हैं। बाबर ने इस पर विचार करने के बाद उनके रिक्वेस्ट को स्वीकार किया ।"

    दिलचस्प बात यह है कि यह कदम केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि इसके बाद भी 50-ओवर प्रारूप में लिया जाएगा। बता दें कि बाबर ने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ दो बार वनडे में ओपनिंग की थी, जिसमें उन्होंने 62* और 4 रन बनाए थे।

    Champions Trophy के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्‍यीय टीम

    • बल्लेबाज: बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर
    • ऑलराउंडर: फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान)
    • विकेटकीपर-बल्लेबाज: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), उस्मान खान
    • स्पिनर: अबरार अहमद
    • तेज गेंदबाज: हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी