Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 में दर्जी बनकर रह गया पाकिस्‍तान, हार के बाद बन रहा मजाक; अपने ही ले रहे मजे

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला गया। क्‍लोजिंग सेरेमनी में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की अनदेखी हुई। इस अनदेखी को लेकर आईसीसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चल रहे विवाद के बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बीसीसीआई पर इसके पीछे का कारण होने का आरोप लगाया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 12 Mar 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन रहा शर्मनाक। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया था। भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। क्‍लोजिंग सेरेमनी में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की अनदेखी हुई।

    इस अनदेखी को लेकर आईसीसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चल रहे विवाद के बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बीसीसीआई पर इसके पीछे का कारण होने का आरोप लगाया। हालांकि, सोशल मीडिया पर टीवी एंकर और फैंस ने वीडियो वायरल होने के बाद उनके दावे का जमकर मजाक उड़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर भी थे पैनल का हिस्‍सा

    भारत की जीत के बाद एआरवाई न्यूज पर बात करते हुए एक पाकिस्तानी पत्रकार ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई के कारण पीसीबी अधिकारी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट निदेशक सुमैर अहमद को ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान आईसीसी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था। अनुभवी क्रिकेटरों बासित अली और कामरान अकमल भी इस पैनल का हिस्सा थे।

    रिपोर्टर ने बीसीसीआई पर लगाया आरोप

    रिपोर्टर ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान को जानबूझकर पीछे धकेलने के लिए भारतीय बोर्ड पर निशाना साधा और दावा किया कि भले ही भारत ने ट्रॉफी उठाई, लेकिन पाकिस्तान जीत गया। जब इस बयान के पीछे तर्क पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विजयी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पारंपरिक सफेद ब्लेजर पर हमेशा मेजबान देश के रूप में 'पाकिस्तान' का नाम लिखा होगा।

    पीसीबी चीफ नहीं हुए शामिल

    उन्होंने कहा, "यह चौंकाने वाली बात थी। आईसीसी तय करता है कि पोडियम पर कौन आएगा। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सूचित किया था कि वे मौजूद नहीं रहेंगे, लेकिन मुझे लगा कि उन्हें दुबई जाना चाहिए था। सीओओ सुमैर अहमद मौजूद थे, लेकिन आईसीसी ने उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मान नहीं दिया। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को पीछे धकेलने की कोशिश की। वे पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी नहीं पहनना चाहते थे, और वे पाकिस्तान की यात्रा नहीं करना चाहते थे। अंत में पाकिस्तान जीत गया। उन्होंने जो सफेद जैकेट पहनी थी, उस पर पाकिस्तान का नाम हमेशा लिखा रहेगा।" फिर एंकर ने इस दावे का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "इस बहाने पाकिस्तान को दर्जी के तौर पर जरूर याद रखेंगे।"

    पीसीबी नाराज हो गया

    नकवी की अनुपस्थिति में सुमैर को पीसीबी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दुबई भेजा गया, लेकिन समापन समारोह के लिए आईसीसी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इससे पीसीबी नाराज हो गया और उन्होंने आईसीसी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। आईसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "अगर पीसीबी के अधिकारी देखें तो आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस भी मंच पर मौजूद नहीं थे। इसका कारण प्रोटोकॉल है।" सुमैर अहमद पीसीबी के कर्मचारी हैं, न कि पदाधिकारी।"

    ये भी पढ़ें: ICC ने किया प्‍लेयर ऑफ द मंथ के नाम का एलान, इस भारतीय स्‍टार ने मारी बाजी; 2 दिग्‍गजों को पछाड़ा