Pak vs Zim: पहले टी20 के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का एलान, रविवार को जिम्बाब्वे से होगी टक्कर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को हाल ही में वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। जिम्बाब्वे ने पहला वनडे जीता था इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की। अब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 1 दिसंबर से हो रहा है। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्ब्बावे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। अब पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला 1 दिसंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। पहले टी20 के पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है।
पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11
सलमान अली आगा (कप्तान), सईम अयूब, ओमैर बिन यूसुफ, उस्मान खान, तैयब ताहिर, मोहम्मद इरफान खान, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम।
Pakistan's playing XI for the first T20I against Zimbabwe 🚨#ZIMvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/Ps3p5gkDWq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 30, 2024
1 दिसंबर से होगी शुरुआत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो पहला मुकाबाल 1 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी20 3 दिसंबर को और आखिरी 5 दिसंबर को खेला जाएगा। सभी मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में होंगे।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 1 दिसंबर- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- दूसरा टी20: 3 दिसंबर- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
- तीसरा टी20: 5 दिसंबर- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
वनडे सीरीज का हाल
- इससे पहले पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी।
- पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
- सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को डीएलएस मैथड से 80 रन से हराया था।
- इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की।
- दूसरे वनडे को पाकिस्तान ने 10 विकेट से और तीसरे मैच को 99 रन से अपने नाम किया।
टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम
रयान बर्ल, डायोन मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडू, ब्रैंडन मावुता, फराज अकरम।
ये भी पढ़ें: ZIM vs PAK: कामरान गुलाम के डेब्यू शतक और गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान ने जीती सीरीज, जिंबाब्वे का हुआ बुरा हाल
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), तैय्यब ताहिर, ओमैर यूसुफ, सलमान आगा (कप्तान), अराफात मिन्हास, कासिम अकरम, जहांदाद खान, आमिर जमाल, इरफान खान, उस्मान खान, साहिबजादा फरहान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, सुफियान मुकीम , अब्बास अफरीदी।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दिया बड़ा जख्म, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट में बुरी तरह रौंदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।