India vs Pakistan: पाकिस्तान टीम ने बनाया खास प्लान? मैच के बाद दे सकता'पॉलिटिकल मैसेज'
Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 का कारवां अब ग्रुप स्टेज के रास्ते सुपर-4 में पहुंच गया है। सुपर-4 के दूसरे मैच में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होने वाला है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। पाकिस्तान ने मैच के बाद एक खास प्लान तैयार किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का कारवां सुपर-4 में पहुंच चुका है। सुपर-4 के दूसरे मैच में आज भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
भारत आज भी नहीं मिलाएगा हाथ
रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने की स्थिति में पाकिस्तान एक राजनीतिक मैसेज देने का प्लान बना रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत पाकिस्तान के साथ हाथ न मिलाने की अपनी नीति पर कायम रहेगा, लेकिन जीत की स्थिति में पाकिस्तान अपनी ओर से कोई कदम उठा सकता है। पाकिस्तान के इस मूव के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
कल टीम से मिले थे पीसीबी चीफ
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने अपनी टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने हेड कोच माइक हेसन से लंबी चर्चा की थी। इसके बाद कप्तान सलमान आगा भी इस बातचीत में शामिल हुए थे।
एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। भारत ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था। इससे पाकिस्तान टीम और बोर्ड नाराज हो गया था। कप्तान सलमान आगा मैच प्रजेंटेशन में नहीं आए थे। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की आईसीसी से शिकायत की थी।
आईसीसी ने नहीं सुनी पीसीबी की
पीसीबी ने आईसीसी को 2 मेल किए थे। इससे बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कोई बात नहीं मानी गई। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी थी, फिर भी मैच एक घंटे की देरी से खेला गया। पीसीबी ने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी अधिकारियों से बात की और पूरी घटना में हुई 'गलतफहमी' के लिए माफी मांगी। हालांकि, आईसीसी ने साफ कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी नहीं मांगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।