Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से बाहर होने के बाद अब इस टीम से टकराएगा पाकिस्‍तान, सामने आया शेड्यूल और स्‍क्वॉड

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्‍तान कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। टीम 5 दिन के भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले न्‍यूजीलैंड और फिर भारत ने पाकिस्‍तान को मात दी। अब इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्‍तान टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम का एलान भी कर दिया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्‍तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। टीम 5 दिन के भीतर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले न्‍यूजीलैंड और फिर भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को हराया सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। अब इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्‍तान टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम का एलान भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा को कप्‍तानी सौंपी गई है। इसके अलावा शादाब खान को उपकप्‍तान नियुक्ति किया गया है। टी20 सीरीज की शुरुआत 16 मार्च से होगी आर यह 26 मार्च तक खेली जाएगी। इसके बाद 29 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 3 वनडे खेले जाएंगे।

    मोहम्मद रिजवान वनडे कप्तान बने रहेंगे, जबकि सलमान अली आगा 50 ओवर के मैचों के लिए उनके डिप्टी के रूप में काम करेंगे। T20I टीम में तीन अनकैप्ड प्‍लेयर्स को जगह दी गई हैं। इनमें अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली शामिल हैं। आकिफ जावेद और मोहम्मद अली दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है। चारों खिलाड़ियों को चैंपियंस वनडे और टी-20 कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

    चैंपियंस टी20 कप में अब्दुल समद ने 166.67 के स्ट्राइक-रेट से 115 रन बनाए, जबकि चैंपियंस वन-डे कप में 122.88 के स्ट्राइक-रेट से 145 रन बनाए। हसन नवाज ने चैंपियंस टी20 कप में शानदार प्रदर्शन किया और 142.47 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मोहम्मद अली 22 विकेट के साथ चैंपियंस टी20 कप में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जबकि उन्होंने चैंपियंस वन-डे कप में तीन विकेट लिए थे। आकिफ जावेद को चैंपियंस वन-डे कप के पांच मैचों में सात विकेट लेने के बाद वनडे टीम में चुना गया है, जबकि चैंपियंस टी20 कप में उन्होंने 15 विकेट लिए थे।

    न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

    • 16 मार्च - पहला टी20 मैच, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
    • 18 मार्च - दूसरा टी20 मैच, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
    • 21 मार्च - तीसरा टी20 मैच, ईडन पार्क, ऑकलैंड
    • 23 मार्च - चौथा टी20 मैच, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
    • 26 मार्च - पांचवां टी20 मैच, स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन
    • 29 मार्च - पहला वनडे, मैकलीन पार्क, नेपियर
    • 2 अप्रैल - दूसरा वनडे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
    • 5 अप्रैल - तीसरा वनडे, बे ओवल, माउंट माउंगानुई

    टी20 टीम इस प्रकार है

    सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान।

    वनडे टीम इस प्रकार है

    मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मोकीम और तैयब ताहिर।

    T20I के बाद एक विकेटकीपर/बल्लेबाज को वनडे टीम में शामिल किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एक शॉट खेल Rohit Sharma बन गए ICC इवेंट्स के 'किंग', क्रिस गेल का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त