PAK vs SL ODI Series: 6 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी श्रीलंका टीम, वनडे सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी
नवंबर में श्रीलंका टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 11 नवंबर से होगी। श्रीलंका टीम 6 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। इससे पहले अक्टूबर में साउथ अफ्रीका टीम पाकिस्तान जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के अलावा पाकिस्तान टीम एक टी20I ट्राई सीरीज होस्ट करेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के अंत में श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 11 नवंबर से होगी। श्रीलंका टीम 6 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
इससे पहले अक्टूबर में साउथ अफ्रीका टीम पाकिस्तान जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के अलावा पाकिस्तान टीम एक टी20I ट्राई सीरीज होस्ट करेगी। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाकिस्तान और श्रीलंका आखिरी बार वनडे में 2023 में टकराए थे। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।
ट्राई सीरीज पर जमाया कब्जा
पाकिस्तान टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेली गई ट्राई सीरीज पर कब्जा जमाया। रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से शिकस्त दी। अब पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इस दौरान 8 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर देखने को मिलेगी। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 11 नवंबर: पहला वनडे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 13 नवंबर: दूसरा वनडे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 15 नवंबर: तीसरा वनडे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
वनडे में हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 1975 से 2023 तक 157 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने टीम ने 93 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं श्रीलंका टीम 59 मैच ही जीत सकी है। 1 मैच टाई और 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
हेड टू हेड
- कुल मैच: 157
- पाकिस्तान जीता: 93
- श्रीलंका जीत: 59
- टाई रहे: 1
- बेनतीजा रहे: 4
यह भी पढ़ें- Sanju Samson को किस नंबर पर मिले मौका, कितने स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम? रवि शास्त्री ने दिए जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।