PAK vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को घर पर रौंदा, WTC प्वाइंट्स टेबल में पाक टीम की हालत बद से बदतर
PAK vs WI 2nd Test वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 120 रन से मात दी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट को 127 रन से जीता था। दूसरे टेस्ट में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम की हालत खराब हो गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 120 रन से हराया। इसके साथ ही विंडीज टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की। सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला गया था।
मेजबान पाकिस्तान ने इस मैच को 127 रन से अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम की हालत बद से बदतर हो गई है।
आखिरी पायदान पर पाकिस्तान टीम
WTC प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। मौजूदा साइकिल में पाकिस्तान टीम ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान पाक टीम को सिर्फ 5 मुकाबलों में ही जीत मिली है। 9 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। शान मसूद की कप्तानी वाली टीम के 47 अंक और प्वाइंट्स प्रतिशत 27.980 है।
West Indies win the second Test by 120 runs to level the series 1-1.#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/i1dWj8zGNO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2025
मुकाबले का हाल
दूसरे टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। विंडीज टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम पहली पारी में 163 रन पर ढेर हो गई। टॉप ऑर्डर में किसी का बल्ला नहीं चला।
लोअर ऑर्डर में गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली को 6 सफलताएं मिलीं। पाकिस्तान टीम पहली पारी में 154 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।
The VGO TEL Mobile presents Allied Bank Pakistan vs West Indies Test series 2025 trophy is shared 🏆#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/pnRgF1aMVE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2025
ये भी पढ़ें: PAK vs WI: '69 विकेट', स्पिनरों ने तो गजब कर डाला, मुल्तान में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान को चाहिए थे 254 रन
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रन का टारगेट दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 74 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। नोमान अली और साजिद खान को 4-4 सफलताएं मिलीं। जवाब में पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 133 रन पर ही ढेर हो गई। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली। वहीं रिजवान के बल्ले से 25 रन निकले।
WTC प्वाइंट्स टेबल 2023-25
- साउथ अफ्रीका: 12 मैच, 8 जीते
- ऑस्ट्रेलिया: 17 मैच, 11 जीते
- भारत: 19 मैच, 9 जीते
- न्यूजीलैंड: 14 मैच, 7 जीते
- श्रीलंका: 11 मैच, 5 जीते
- इंग्लैंड: 22 मैच, 11 जीते
- बांग्लादेश: 12 मैच, 4 जीते
- वेस्टइंडीज: 13 मैच, 3 जीते
- पाकिस्तान: 14 मैच, 5 जीते
ये भी पढ़ें: WI vs PAK 2nd Test: मुल्तान में पाकिस्तान का टूटा सपना, 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।