PAK vs WI: '69 विकेट', स्पिनरों ने तो गजब कर डाला, मुल्तान में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मुल्तान टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया। इसी के साथ उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा ली। इस सीरीज में दोनों टीमों के स्पिनरों का अहम रोल रहा और इसी के साथ दोनों टीमों के स्पिनरों ने इस सीरीज में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इस टीम ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली और 120 रनों से मैच अपने नाम किया। इस मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों का कमाल देखने को मिला। स्पिनरों ने मुल्तान की पिच पर ऐसा कमाल किया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
वेस्टइंडीज की टीम ने मैच की पहली पारी खेली और सिर्फ 163 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की टीम ये स्कोर भी हासिल नहीं कर सकी और अपनी पहली पारी में 154 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए और पाकिस्तान को 254 रनों का टारगेट दिया। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान इस लक्ष्य के सामने 133 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई।
यह भी पढ़ें- WI vs PAK 2nd Test: मुल्तान में पाकिस्तान का टूटा सपना, 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
स्पिनरों का रहा जलवा
इस मैच में कुल 40 विकेट गिरे जिसमें से 35 विकेट स्पिनरों ने लिए। वहीं सीरीज का पहले मैच में मुल्तान में ही खेला गया था और इस मैच में भी स्पिनरों का जलवा रहा था। इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 69 विकेट स्पिनरों ने लिए। ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले, साल 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनरों न कुल 67 विकेट लिए थे।
1st Win after 35 Years For West Indies against Pakistan in Pakistan in Tests.#PAKvWI #PakvsWI pic.twitter.com/dtuoSE3oj8
— Gurjinder Bal (@Gurjind56659796) January 27, 2025
पाकिस्तान के स्पिनरों ने बीते कुछ मैचों से कमाल कर रखा है। साजिद खान और नोमान अली का जलवा ऐसा रहा है कि इन दोनों की जोड़ी ने बल्लेबाजों कि टिकना मुश्किल कर दिया। नोमान ने तो इस मैच में हैट्रिक ली और वह टेस्ट में ऐसा करने वाले अपने देश के पहले स्पिनर बने। उनसे पहले किसी भी पाकिस्तानी स्पिनर ने टेस्ट में हैट्रिक नहीं ली थी।
Rizwan cleaned up by Warrican!
— PakTrolls (@PakTrolls_) January 27, 2025
Pakistan humiliated by West Indies.#PakistanCricket#ChampionsTrophy #Pakvswi pic.twitter.com/tbNbypezaC
वैरिकेन ने किया कमाल
इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट किसी पाकिस्तानी स्पिनर ने नहीं लिए। ये काम किया वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वैरीकेन ने। उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 19 विकेट लिए। पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने के बाद दूसरे मैच में उन्होंने नौ विकेट अपने नाम किए। वह दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।