नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तानी क्रिकेट और वहां की राजनीति के बीच उपजे नए संबंधों के चलते एक खिलाड़ी चर्चा का विषय बना गया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पंजाब का कार्यवाहक खेल मंत्री के रूप में नामित किया गया है। वहाब वर्तमान में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं, स्वदेश लौटने पर वह मंत्री पद की शपथ लेंगे।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान में नई पार्टी की सरकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई बदलाव किए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह उन्हीं बदलावों में से एक है। हाल ही में रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह पर नजम सेठ्ठी को चेयरमैन बनाया गया है।
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने किया अधिसूचित
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी भागीदारी पर उनके इस पद का क्या असर पड़ेगा, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, वहाब का पीएसएल में हिस्सा लेना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी नियुक्ति को पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी द्वारा अधिसूचित किया गया था।
पीएसएल में लिया है सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि वहाब पीएसएल में सर्वाधिक 103 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं 81 विकेटों के साथ हसन अली दूसरे स्थान पर हैं। वहाब रिहाज ने आखिरी बार 2020 में पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला था। वहाब पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेल चुके हैं। सभी प्रारूपों में उन्होंने कुल 237 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ T20: 'ODI के किंग, लेकिन', Aakash Chopra ने पहले टी-20 में मिली हार का ठीकरा इन खिलाड़ियों पर फोड़ा
यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : मार्कस स्टोइनिस को सता रहा विराट कोहली का डर, सामने आई यह बड़ी वजह