Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तानी क्रिकेटर हैदर अली पर लगे थे रेप के आरोप, अब कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:51 PM (IST)

    Pakistan cricketer Haider Ali पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के लिए गुड न्‍यूज है। क्रिकेटर हैदर अली को यूके में रेप के आरोपों से बरी कर दिया गया है। सबूतों के अभाव में पाकिस्तान के हैदर अली को ब्रिटेन में बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया गया। उनके खिलाफ चल रही जांच को ऑफिशियली बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    हैदर अली को कोर्ट ने किया बरी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को यूनाइटेड किंगडम में बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया गया है। सबूतों के अभाव में पाकिस्तान के हैदर अली को ब्रिटेन में बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया गया। उनके खिलाफ चल रही जांच को ऑफिशियली बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसान, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा मामले को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सबूत न होने की पुष्टि के बाद हैदर अली को रेप के आरोपों से बरी किया गया। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) ने भी मामले को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। इन्वेस्टिगेशन को ऑफिशियली बंद कर दिया गया है।

    हैदर अली को एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी महिला के आरोपों के बाद 4 अगस्त को केंट के स्पिटफायर काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि दोनों की पहली मुलाकात 23 जुलाई को मैनचेस्टर के एक होटल में हुई थी, जहां कथित घटना घटी थी। साथ ही शिकायत दर्ज कराने से पहले 1 अगस्त को एशफोर्ड में भी उनकी मुलाकात हुई थी।

    अली ने पूरी जांच के दौरान अपनी बेगुनाही का दावा किया। आरोपों को "चौंकाने वाला" और "झूठा" बताया और कहा कि वह उस महिला को एक दोस्त के तौर पर जानते थे। उसने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया और पूछताछ के दौरान उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की है कि कार्यवाही के दौरान अली को उचित कानूनी सहायता मिली। उनका प्रतिनिधित्व आपराधिक कानून बैरिस्टर मोईन खान ने किया। PCB ने कहा कि बोर्ड के खिलाड़ी कल्याण प्रोटोकॉल और आचार संहिता के अनुसार क्रिकेटर के अधिकारों की रक्षा की गई।

    हैदर अली ने 2020 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल और उसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अली ने 17.41 की औसत और 124.69 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्‍होंने 2 वनडे में 21 की औसत से 42 रन बनाए हैं।

    अली दक्षिण अफ्रीका में हुए 2020 ICC अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान के उप-कप्तान भी रहे। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उन्होंने पेशावर ज़ालमी, कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए 49 मैचों में 846 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आखिरी बार 2023 एशियाई खेलों में इंटरनेशनल मैच खेला था।

    यह भी पढ़ें- Haider Ali: पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली अस्पताल में भर्ती, ड्रेसिंग रूम में आया चक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner