Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haider Ali: पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली अस्पताल में भर्ती, ड्रेसिंग रूम में आया चक्कर

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 09:11 PM (IST)

    पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच छठे मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए। बाबर आजम ने 87 रन तो बनाए लेकिन इसके लिए 59 गेंदों का सामना कर लिया। इस पारी के दौरान बाबर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए।

    Hero Image
    पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली की फाइल फोटो।

    लाहौर, जेएनएन : पाकिस्तान के क्रिकेटर हैदर अली को इंग्लैंड के विरुद्ध छठे टी-20 मैच के दौरान वायरल बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों में हैदर अली दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सीरीज के दौरान अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इससे पहले तेज गेंदबाज नसीम शाह भी बीमार पड़ गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए, लेकिन मध्य क्रम के इस बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम में चक्कर आ गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तेज गेंदबाज शाह ने निमोनिया होने के कारण लाहौर के स्थानीय अस्पताल में दो दिन बिताए। कोविड-19 के लिए किया गया उनका परीक्षण पाजिटिव आया था जिसके कारण वह सात मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए।

    पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच छठे मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए। बाबर आजम ने 87 रन तो बनाए लेकिन इसके लिए 59 गेंदों का सामना कर लिया। बता दें कि इस पारी के दौरान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए।

    हैदर अली के पुल शॅाट की चपेट में आए अलीम डार

    पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England 6th T20) के बीच 7 मैचों की सीरीज का छठा टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को लाहौर में खेला गया। पावरप्ले की आखिरी गेंद पर हैदर अली ने एक ऐसा पुल शॅाट मारा जिसकी चपेट में अंपायर अली डार आ गए। दरअसल छठे ओवर में रिचर्ड ग्लीसन की आखिरी गेंद पर हैदर अली ने एक पुल शॅाट मारा जो सीधे लेग अंपायर अलीम डार के शरीर से जाकर टकरा गई।

    गनीमत है कि गेंद अंपायर के सिर पर नहीं लगी और अलीम डार ने अंपायरिंग करना जारी रखा। इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner