Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका से हार के बाद पाकिस्‍तान पर गिरी गाज, ICC ने सुनाई कठोर सजा; तगड़ा जुर्माना भी ठोका

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:19 PM (IST)

    Pakistan cricket team साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को मात दी थी। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था। केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से शिकस्‍त दी थी। हार के बाद पाकिस्‍तान टीम को एक और झटका लगा है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को सीरीज में मिली हार। इमेज- पीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को मात दी थी। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था। केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से शिकस्‍त दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार के बाद पाकिस्‍तान टीम को एक और झटका लगा है। स्‍लो ओवर रेट के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं टीम के खाते से पांच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए हैं।

    प्रत्‍येक ओवर के लिए लगता 5 प्रतिशत जुर्माना

    प्रतिबंध खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार हैं, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। निर्धारित समय में उनकी टीम द्वारा प्रत्येक ओवर फेंके जाने में विफल रहने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

    आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल स्थितियों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार पांच WTC अंक काटे गए, जिसमें कहा गया है कि एक पक्ष को प्रत्येक ओवर कम के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है।

    अंपायर ने लगाए थे आरोप

    ऑन-फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस द्वारा आरोप लगाए गए थे। जबकि एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने पेनल्‍टी को मंजूरी दी थी। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इसे स्वीकार कर लिया और अपराध कबूल कर लिया।

    ये भी पढ़ें: SA vs PAK: 27 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर कप्‍तान शान मसूद ने पाकिस्‍तान के लिए रचा इतिहास

    दूसरे टेस्‍ट का हाल

    • दूसरे टेस्‍ट पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी।
    • पहले बैटिंग करते हुए टीम ने पहली पारी में 615 रन बनाए।
    • जवाब में पाकिस्‍तान टीम पहली पारी में 194 रन पर ही ढेर हो गई।
    • इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी पाकिस्‍तान टीम ने दूसरी पारी में 478 रन बनाए।
    • ऐसे में प्रोटियाज टीम को दूसरी पारी में 58 रन का टारगेट मिला।
    • मेजबान टीम ने इस टारगेट को 7.1 ओवर में ही चेज कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

    ये भी पढ़ें: SA vs PAK: गजब बेइज्‍जती है भाई! दक्षिण अफ्रीका के घर में पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप, WTC फाइनलिस्‍ट की एकतरफा जीत