Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL को ठुकराकर IPL 2025 खेलेगा ये प्‍लेयर, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को लगी मिर्ची; लिया बड़ा एक्‍शन

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब सभी टीमों की नजर इस महीने शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग पर है। 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा। पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स को सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। सभी फ्रेंचाइजी लीग की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 17 Mar 2025 05:46 PM (IST)
    Hero Image
    मुंबई इंडियंस में शामिल हुए कॉर्बिन बॉश। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत हो रही है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने चोटिल लिजाद विलियम्‍स की जगह ली। ऐसे में बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ दिया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बॉश को लीगल नोटिस भेजा है। पीसीबी ने कॉर्बिन बॉश को अनुबंध संबंधी दायित्वों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है।

    पीएसएल का आईपीएल के साथ ओवरलैप

    यह पहला सीजन है जिसमें पीएसएल का आईपीएल के साथ ओवरलैप होगा। आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा और पीएसएल 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा। जनवरी में आयोजित पीएसएल ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड श्रेणी में बॉश को चुना था। लेकिन 8 मार्च को मुंबई इंडिंस ने घोषणा की कि वह उनकी टीम में चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह लेंगे।

    कॉर्बिन बॉश को लीगल नोटिस

    पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से दिया गया था और खिलाड़ी से उनकी पेशेवर और संविदात्मक प्रतिबद्धताओं से हटने के उनके कदम को उचित ठहराने के लिए कहा गया है। पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के नतीजों को भी रेखांकित किया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनके जवाब की अपेक्षा की है। पीसीबी इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा।"

    PSL विंडो को बदला गया था

    पीएसएल फ्रेंचाइजी बॉश पर कार्रवाई कर सकती हैं। उन्हें चिंता है कि इससे खिलाड़ियों के लिए PSL के साथ साइन अप करने और फिर IPL में जाने की मिसाल कायम हो सकती है। पीसीबी ने विदेशी खिलाड़ियों की गुणवत्ता और उपलब्धता में सुधार करने के उद्देश्य से PSL विंडो को बदल दिया था। जब पीएसएल फरवरी-मार्च विंडो में था तो खिलाड़ी SA20, ILT20 और BPL में व्‍यस्‍त रहते थे।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस पर जताया भरोसा, फ्रेंचाइजी ने दे दी बड़ी जिम्मेदारी

    पिछले साल जब विंडो बदली गई थी तब तय हुआ कि आईपीएल ऑक्‍शन के बाद पीएसएल ड्राफ्ट आयोजित होगा। इससे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में अधिक स्पष्टता हो सके। इस सीजन में आईपीएल नीलामी नवंबर 2024 में और पीएसएल ड्राफ्ट जनवरी 2025 में आयोजित किया गया था। PSL ड्राफ्ट में डेविड वार्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वान डेर डूसेन और केन विलियमसन शामिल थे।

    ये भी पढ़ें: 1 मैच और 869 करोड़ रुपये का नुकसान, PCB को चैंपियंस ट्रॉफी के कारण पड़ गए लेने के देने