Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: मेजबान पाकिस्‍तान की खुली पोल, फिर भी PCB चीफ मोहसिन नकवी को दी जा रही अहम जिम्‍मेदारी

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:57 PM (IST)

    चैपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई। ऐसे में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने दावा किया कि वह टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराएंगे। हालांकि बारिश ने पाकिस्‍तान की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब इंतजाम के बाद भी PCB अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी को एक और बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी जा रही है।

    Hero Image
    पीसीबी चीफ है मोहसिन नकवी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्‍तान को सौंपी गई। पाकिस्‍तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा था। ऐसे में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने दावा किया कि वह टूर्नामेंट का सफल आयोजन कराएंगे। हालांकि, बारिश ने पाकिस्‍तान की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में धुले 3 मुकाबले

    शुक्रवार को अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। बारिश रुकने के बाद सभी को उम्‍मीद थी कि जल्‍दी मैदान सूख जाएगा और मैच शुरू होगा। हालांकि, ग्राउंड स्‍टाफ मैदान नहीं सुखा पाया। पाकिस्‍तान के पास मैदान सुखाने के लिए 1 मशीन थी। ऐसे में दरी, वाइपर और फॉर्म से मैदान सुखाने की तस्‍वीरें और वीडियो सामने आईं। इससे दुनियाभर में पाकिस्‍तान की थू-थू हुई।

    ये मैच भी रहे बेनतीजा

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली बार ऐसा नहीं हुआ जब मैदान गीला होने के कारण मैच रद करना पड़ा हो। इससे पहले पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश और साउथ अफ्रीका-ऑस्‍ट्रेलिया का मैच बारिश में धुल गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब इंतजाम के बाद भी PCB अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी को एक और बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी जा रही है।

    इस महीने होगी एसीसी की बैठक

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एक और प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। वह इस महीने के अंत में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए तैयार हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद दुबई में एसीसी की बैठक होने वाली है, जहां काउंसिल की लीडरशिप में आधिकारिक तौर पर परिवर्तन होगा।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, धुरंधर बल्लेबाज को लगी चोट, खेलना मुश्किल

    शमी सिल्वा अभी यह भूमिका निभा रहे

    वर्तमान में ACC अध्यक्ष की भूमिका अस्थायी रूप से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शमी सिल्वा द्वारा निभाई जा रही है। हालांकि, ACC जनरल काउंसिल की बैठक के बाद अध्यक्ष पद पीसीबी को सौंप दिया जाएगा, जिसमें मोहसिन नकवी जिम्मेदारी संभालेंगे। बैठक के दौरान इस साल के एशिया कप के आयोजन स्थलों के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित स्थानों में दुबई और श्रीलंका शामिल हैं, जहां मैच खेले जाने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें: AFG vs AUS: मैदान साफ करते गिर पड़ा ग्राउंड्समैन, पाकिस्तान की हो गई फजीहत, सोशल मीडिया पर लगी क्लास