Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: अपने ही जाल में फंसता जा रहा पाकिस्तान, हो सकता है करोड़ों का नुकसान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    एशिया कप में भारत के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच रेफरी को हटाने की मांग की जिसे आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया। पीसीबी ने यूएई मैच के बायकाट की धमकी दी पर पीछे हटना मुश्किल है। टूर्नामेंट से हटने पर पीसीबी को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है जिससे नकवी पर आर्थिक और राजनीतिक दबाव आएगा।

    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक कदम करा सकता है करोड़ों का नुकसान

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण, दुबई : एशिया कप में रविवार को मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के बाद आक्रामक तेवर अपनाने वाला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब अपने ही जाल में फंसता जा रहा है। पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह यूएई के विरुद्ध मैच का बायकाट करेगा और टूर्नामेंट से भी हट जाएगा, लेकिन पीसीबी के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा।

    आसान नहीं है पीछे हटना

    जानकारों का कहना है कि एसीसी या आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए सभी देश बाध्य होते हैं और अगर ऐसा होता तो भारतीय टीम पहले ही यह कर चुकी होती। पीसीबी पहले भी ऐसी धमकियां देता रहा है, लेकिन हर बार उसने यू टर्न लिया है। इससे पहले, जब भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इन्कार कर दिया था, तब पीसीबी ने शुरुआत में बहुत हल्ला मचाया, लेकिन बाद में उसे हाइब्रिड मॉडल पर यह टूर्नामेंट श्रीलंका में कराना पड़ा और भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले।

    दरअसल, पीसीबी ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी तो दे दी, लेकिन मोहसिन नकवी पीसीबी के अध्यक्ष के साथ एसीसी के चेयरमैन भी हैं और अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो उनकी एसीसी अध्यक्ष के रूप में उनकी छवि भी खराब होगी।

    मंगलवार को यूएई में शाम 7.30 भेजे पाकिस्तान की प्रेस कांफ्रेंस होनी थी लेकिन उसने उसे रद्द करके अपना गुस्सा निकाला। मैच से पूर्व होने वाली प्रेस कांफ्रेंस जरूरी होती है लेकिन पूरा दिन एसीसी के मीडिया मैनेजर कुछ नहीं बता सके। पूरा दिन यही खबर उड़ती रही कि पाकिस्तान आवश्यक प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेगा। बाद में उस प्रेस कांफ्रेंस को रद कर दिया गया।

    क्या होगी कार्रवाई?

    अब ये देखना है कि इस जरूरी प्रेस कांफ्रेंस को रद करने के बाद एसीसी उन पर क्या करवाई करेगा। वहीं सूत्रों से पता चला कि आगे की रणनीति और दुबई में हुई भयानक बेइज्जती के बाद मोहसिन नकवी ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बातचीत की है।

    पाकिस्तान को होगा भयानक नुकसान

    अगर पाकिस्तान मैच का बायकाट करता है तो उसे 12 से 16 मिलियन डॉलर (105 से 140 करोड़ भारतीय रुपये) तक की भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है। मौजूदा एशिया कप से पीसीबी की अनुमानित कमाई 12-16 मिलियन डॉलर के बीच है।

    यदि बोर्ड टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है, तो उसके सालाना 227 मिलियन डॉलर (1998 करोड़ भारतीय रुपये) के बजट का लगभग सात प्रतिशत हिस्सा तुरंत प्रभावित होगा। ऐसे में नकवी, जो पीसीबी अध्यक्ष होने के साथ पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं, आर्थिक और राजनीतिक दोनों दबाव में आ जाएंगे।

    एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की आय का सबसे बड़ा हिस्सा पांच टेस्ट खेलने वाले देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मिलता है। इनका 15-15 प्रतिशत हिस्सा मिलकर 75 प्रतिशत होता है। शेष 25 प्रतिशत एसोसिएट देशों में बांटा जाता है। क्या नकवी यह जोखिम उठा सकते हैं कि पीसीबी अपने वार्षिक बजट का सात प्रतिशत हिस्सा गंवा दे?

    बहुत जोखिम की है बात

    यह बहुत जोखिम भरा हो सकता है। मंत्री होने के नाते उन्हें अपने देशवासियों के सामने इज्जत भी बचानी है। यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट छोड़ता है, तो वह एसीसी बोर्ड रूम में अलग-थलग पड़ जाएगा। अन्य सदस्य यह सवाल उठा सकते हैं कि बिना खेले पाकिस्तान को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यों मिले।

    सबसे बड़ा नुकसान ब्रॉडकास्टर को होगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच विज्ञापन राजस्व का सबसे बड़ा स्त्रोत है। यह मुकाबला हमेशा प्रीमियम दरों पर स्लाट बेचता है। ऐसे में यदि यह मैच रद होता है, तो ब्राडकास्टर तय रकम देने से इन्कार भी कर सकता है।

    बांग्लादेश ने तंजीद हसन के अर्धशतक के दम पर मंगलवार को एशिया कप-2025 में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए -- स्कोर खड़ा किया है। तंजीद ने 31 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सैफ हसन ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पीसीबी और मोहसिन नकवी ने बदला रंग, रैफरी की शिकायत को लेकर ले लिया यू-टर्न

    यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लाइव टीवी पर सूर्यकुमार को कहा 'सुअर' , Video देख भड़क उठे भारतीय फैंस