Champions Trophy 2025 में फजीहत कराने के बाद जागा PCB, अब करेगा टिकट के पैसे वापस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान को दी। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। पाकिस्तान में अब तक खेले गए मुकाबले में से 3 में बारिश से प्रभावित रहे। 2 मैचों में तो टॉस ही नहीं हो सका। साथ ही अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान बारिश आ गई और यह बेनतीजा रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई। हालांकि, भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेल रही है। पाकिस्तान में अब तक खेले गए मुकाबले में से 3 में बारिश हुई। 2 मैचों में तो टॉस ही नहीं हुआ वहीं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान बारिश आ गई और यह बेनतीजा रहा।
पैसे वापस करेगा पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उन दो मैचों के पूरे टिकट रिफंड की घोषणा की है, जो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में एक भी गेंद फेंके बिना रद कर दिए गए थे। प्रभावित मैचों में 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और 27 फरवरी को बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान शामिल हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पीसीबी टिकट रिफंड नीति के अनुसार, टिकट होल्डर को पूरा पैसा मिलेगा अगर टॉस से पहले ही मैच रद्द कर दिया गया हो। ऐसे में सभी संलग्न टिकटों का पैसा वापस कर दिया जाएगा। हालांकि, हॉस्पिटैलिटी टिकट (बॉक्स और पीसीबी गैलरी) होल्डर को रिफंड नहीं मिलेगा।
टिकट लेकर जाना जरूरी
पात्र टिकट होल्डर सोमवार, 10 मार्च 2025 से शुक्रवार, 14 मार्च 2025 के बीच चुनिंदा TCS आउटलेट्स पर रिफंड क्लेम कर सकते हैं। देर से किए गए अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा। रिफंड क्लेम करने के लिए इन चीजों को साथ ले जाना जरूरी है। प्रूफ के रूप में एक मूल/क्षतिग्रस्त टिकट प्रस्तुत करें। खरीदार को रिफंड का दावा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से टीसीएस आउटलेट पर जाना होगा। उसकी ओर से कोई आर रिफंड का दावा नहीं कर सकता है।
इन टीसीएस आउटलेट पर रिफंड का दावा कर सकते हैं
- कराची - हेड ऑफिस एक्सप्रेस सेंटर, 101-104 सीएए क्लब रोड हज टर्मिनल के पास और इत्तेहाद फ्लैगशिप एक्सप्रेस सेंटर, 15-सी लेन 10 चरण 6
- लाहौर - गुलबर्ग एक्सप्रेस सेंटर, 58/डी-1 गुलबर्ग- III और ठोकर नियाज बेग एक्सप्रेस सेंटर, अली टाउन स्टॉप, एचबीएल रायविंड रोड के पास
- गुजरांवाला - न्यू एरिया ऑफिस एक्सप्रेस सेंटर, जामिया अजीजिया और सुपर एशिया जीटी रोड के सामने
- फैसलाबाद - हरियांवाला एक्सप्रेस सेंटर, 270-बी हरियांवाला चौक शौकत फैब्रिक्स के पास
- हैदराबाद - एरिया ऑफिस एक्सप्रेस सेंटर, टोयोटा मोटर्स साइट एरिया के पास ऑटोभान रोड
- इस्लामाबाद - I-9 एक्सप्रेस सेंटर, प्लॉट नंबर 394-ए पोथोहर रोड पुलिस स्टेशन के पास सेक्टर I-9/3
- मुल्तान - एरिया ऑफिस एक्सप्रेस सेंटर, 985/बी, तारेन रोड
- रावलपिंडी - खन्ना एक्सप्रेस सेंटर, टीसीएस क्षेत्रीय कार्यालय, फजाइया कॉलोनी लिंक रोड के पास
- पेशावर - रिंग रोड एरिया ऑफिस एक्सप्रेस सेंटर, रिंग रोड नीलम सीएनजी मोटरवे के पास
- क्वेटा - जिन्ना रोड एक्सप्रेस सेंटर, डॉ. बानो रोड के पास, मुख्य जिन्ना रोड
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: मेजबान पाकिस्तान की खुली पोल, फिर भी PCB चीफ मोहसिन नकवी को दी जा रही अहम जिम्मेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।