Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेइज्जती मत करो', हार के बाद पत्रकार पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोया आपा, देखें Video

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 09:33 AM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार की उम्मीद किसी को नहीं थी और इसलिए जब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे सवाल किए गए। एक पत्रकार के सवाल पर मसूद बुरी तरह से गुस्सा हो गए और उन्होंने जमकर उसे सुना डाली।

    Hero Image
    शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोया आपा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पाकिस्तान को 120 रनों से शिकस्त मिली। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पाकिस्तानी कप्तान से एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो वह उखड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने पहला मैच अपने नाम किया था। अगर वह दूसरा मैच भी जीत लेती तो सीरीज अपने नाम कर ले जाती, लेकिन वेस्टइंडीज ने अपने स्पिनरों के दम पर उसे बैकफुट पर धकेल दिया और मैच अपने नाम कर सीरीज बराबर कर ली।

    यह भी पढ़ें- PAK vs WI 2nd Test: वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान को घर पर रौंदा, WTC प्‍वाइंट्स टेबल में पाक टीम की हालत बद से बदतर

    मसूद हुए गुस्सा

    मैच के बाद जब मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और ऐसे में क्या आप खुद कप्तानी छोडेंगे या बोर्ड आपको हटा दे। इस सवाल पर पहले तो मसूद ने कुछ नहीं कहा और अगला सवाल करने को कहने लगे। लेकिन फिर पत्रकार ने कुछ कहा तो मसूद से रहा नहीं गया।

    उन्होंने कहा, "आपके अपने विचार हो सकते हैं और मैं इसका सम्मान करता हूं, लेकिन आपके सवाल में सम्मान नहीं है। आप खिलाड़ियों का अनादर नहीं कर सकते, न ही मेरा और न ही दूसरों का। हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और परिणाम हासिल करन की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी इस तरह का अनादर बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर आप किसी की आलोचना करना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन ये बात ध्यान रखिए कि हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं।"

    बोर्ड लेता है फैसले

    मसूद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम के संबंध में फैसले लेता है जिसका पालन उन्होंने हमेशा से किया है। उन्होंने कहा, "आपको ये बात समझने की जरूरत है कि हम कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। हर कोई जानकारी गूगल कर सकता है, लेकिन हम एक गोल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपने घर में पिछले चार टेस्ट मैचों में से तीन टेस्ट जीते हैं।"

    यह भी पढ़ें- WI vs PAK 2nd Test: मुल्तान में पाकिस्तान का टूटा सपना, 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत