Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान के पास भारत से हारने के बावजूद सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने का मौका, जानें कैसे?

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:28 PM (IST)

    पाकिस्‍तान को रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। अब अगर पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो इन बातों का ख्‍याल रखना होगा।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्‍यान (Pic Courtesy - ICC X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुरा समय देख रही है। मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के बाद रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से शिकस्‍त‍ मिली।

    पाकिस्‍तान को दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर भारत के हाथों 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की करारी शिकस्‍त मिली। लगातार दूसरी हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान ग्रुप-ए में आखिरी स्‍थान पर खिसक गया है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गई है। मगर अब भी रिजवान ब्रिगेड के पास अंतिम चार में पहुंचने का मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान का खराब प्रदर्शन

    याद दिला दें कि 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। भारत के खिलाफ दुबई में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली पाकिस्‍तानी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने विराट कोहली (100*) के 51वें शतक के दम पर 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    पाकिस्‍तान को क्‍या करना होगा

    गत चैंपियन पाकिस्‍तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर ना के बराबर है। मगर अगर करिश्‍मा हो जाए तो वह अंतिम-4 में जगह बना सकता है। इसके लिए रिजवान सेना को कुछ बातों का खास ख्‍याल रखना होगा। वैसे, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें पाकिस्‍तान के हाथों में बिलकुल नहीं है। उसे अन्‍य मैचों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली के आगे नतमस्तक पाकिस्तान, टीम इंडिया ने जीत के साथ आसान की सेमीफाइनल की राह

    पाकिस्‍तान को करना होगी दुआ

    पाकिस्‍तान का पूरा ध्‍यान सोमवार को बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में होने वाले मैच पर रहेगा। पाकिस्‍तान दुआ करेगा कि बांग्‍लादेश की टीम न्‍यूजीलैंड को हरा दे। अगर बांग्‍ला शेर हारे तो पाकिस्‍तान आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगा। ग्रुप-ए से भारत और न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।

    हालांकि, अगर बांग्‍लादेश ने न्‍यूजीलैंड को हरा दिया तो पाकिस्‍तान को गुरुवार को बांग्‍लादेश को विशाल अंतर से हराना होगा। फिर पाकिस्‍तान 2 मार्च को होने वाले मुकाबले पर भी नजर रखेगा और चाहेगा कि भारतीय टीम कीवी को मात दे। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्‍तान के पास बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन जाएगा।

    इन बातों का रखना होगा ख्‍याल

    ऐसा इसलिए क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के दो-दो अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट वाली टीम आगे बढ़ेगी।

    • 24 फरवरी : बांग्‍लादेश रावलपिंडी में न्‍यूजीलैंड को हरा दे।
    • 27 फरवरी : पाकिस्‍तान रावलपिंडी में बांग्‍लादेश को हरा दे।
    • 2 मार्च : भारतीय टीम दुबई में न्‍यूजीलैंड को पटखनी दे। इसके अलावा पाकिस्‍तान को अपना आखिरी मैच विशाल अंतर से जीतना होगा ताकि उसका नेट रन रेट अन्‍य दो टीमों (बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड) से बेहतर हो।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान का दांव पड़ गया उल्‍टा, Rohit Sharma ने जीत के बाद खोला राज; 6 खिलाड़ियों के बारे में कही यह बात