Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK VS SA Live Streaming: आज हारे तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होगा पाकिस्तान, कब और कहां देखें यह मैच

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 08:17 AM (IST)

    PAK VS SA Live Streaming गुरुवार को पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। इस मैच में हार पाकिस्तान के स्वदेश लौटने पर मुहर होगी वहीं साउथ अफ्रीका की जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।

    Hero Image
    बुधवार को पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है।(फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला है। पाकिस्तान के लिए यह 'करो या मरो' मुकाबला है। अगर साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पाकिस्तान को मात दे दी तो इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो जाएगा। वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को यह मैच जीतना भी बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय साउथ अफ्रीका पांच अंक के साथ ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान 2 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। इस महामुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट्स्टार पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण की वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।

    ग्रुप 2 का मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कब होगा?

    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 2 का मैच गुरुवार 03 नवंबर को होगा।

    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 2 का मैच कहाँ होगा?

    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 2 का मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 2 का मैच कब शुरू होगा?

    पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 2 का मैच दोपहर 1:30 बजे (IST) से शुरू होगा।

    भारत में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 2 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

    मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

    भारत में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 2 मैच का सीधा प्रसारण कैसे देखें?

    मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

    पाक बनाम दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन

    पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, हारिस रऊफ

    दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रिले रोसौव

    यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan: शिखर धवन आइपीएल के अगले सीजन के लिए मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स के बने कप्तान