PAK VS NZ T20 WC 2022: सेमाीफाइनल मुकाबले में ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की प्लेइंग 11
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो बाबर आजम ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड टीम के साथ होगा। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम, चार तेज गेंदबाजों के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने की कोशिश करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और नसीम शाह को पाकिस्तान के प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। ऑलराउंडर की बात करें तो मोहम्मद नवाज और शादाब खान, दोनों ही शानदार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ही न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक इस सलामी जोड़ी ने दो बार अर्धशतकीय साझेदारी बनाई है। वहीं संभावना है कि नंबर तीन पर केन विलियम्सन ही बल्लेबाजी करने आएंगे।
नंबर पांच और छह पर क्रमश: डेरेल मिचेल और जेम्स निशम बल्लेबाजी करते नजर आऐंगे। गेंदबाजी की बात करे तो ट्रेंट बौल्ट और टीम साउदी पर तेज गेंदबाजी का दोरमदार रहेगा। मिचेल सेंटनर, ईश सोढी को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन.
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
यह भी पढ़ें: Pak vs Eng: बाबर आजम नाकआउट मैचों में खेलेंगे बेहतरीन पारी, मेंटर मैथ्यू हेडेन ने जताई उम्मीद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।