PAK vs AFG 1st T20I Tri Series Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें पाकिस्तान-अफगानिस्तान का टी20I मैच
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का आगाज 29 अगस्त से होने जा रहा है। दो साल में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इन दो टीमों का आमना-सामना होगा। ट्राई सीरीज डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी जिसमें शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी। मैच का लाइव प्रसारण फैनकोर्ड ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK vs AFG 1st T20I Tri Series Live Streaming: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का आगाज 29 अगस्त से होने जा रहा है। ये दो साल में पहली बार होने जा रहा है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इन दो टीमों का आमना-सामना होना है।
PAK vs AFG 1st T20I Tri Series की डिटेल्स
दरअसल, PAK vs AFG के बीच ट्राई सीरीज के लिए 17 सदस्यीय में से 16 खिलाड़ी, वहीं है जो एशिया कप 2025 वाली अफगानिस्तान की स्क्वॉड का हिस्सा थे। अफगानिस्तान ने टी20I का अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। पिछले साल दिसंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही उन्होंने टी20I सीरीज खेली है।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद कुल 7 टी20I सीरीज खेली है, जिसमें से उन्हें केवल तीन में जीत मिली हैं।
अब उनका सामना ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान से होना है। यह त्रिकोणीय श्रृंखला डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी। आइए जानते हैं कि इस मैच को भारत में कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, आइए जानते हैं।
PAK vs AFG 1st T20I Tri Series मैच
- डेट और टाइम- 29 अगस्त 2025, शुक्रवार, 8:30 PM
- वेन्यू- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
- लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग- फैनकोर्ड ऐप और वेबसाइट
AFG vs PAK T20I: कितनी बार आमने-सामने
- कुल खेले गए मैच- 7
- अफगानिस्तान ने जीते- 3
- पाकिस्तान ने जीते-4
- बेनतीजा-0
- पहला मैच- 8 दिसंबर 2013
- आखिरी मैच- 6 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की संभावित प्लइंग-11
अफगानिस्तान (AFG)-रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
पाकिस्तान (PAK)-सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए UAE टीम का एलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।