Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    On This Day: 14 साल पहले विराट कोहली ने किया था टेस्‍ट डेब्‍यू, बनाए कई धांसू रिकॉर्ड; देखें एक क्लिक में

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:54 AM (IST)

    विराट कोहली ने आज ही के दिन 14 साल पहले टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में कोहली अपने टेस्‍ट करियर का आगाज किया था। हाल ही में विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। कोहली ने अपने टेस्‍ट करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान हैं विराट कोहली।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 20 जून 2011, यह वह तारीख है जब भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार सफेद जर्सी पहले नजर आए। आज कोहली के डेब्‍यू को 14 साल पूरे हो चुके हैं। यहां तक की वह टेस्‍ट से संन्‍यास भी ले चुके हैं। कोहली ने अपने टेस्‍ट करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान हैं विराट

    कोहली भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान हैं। भारतीय टीम ने कोहली की अगुआई में 68 टेस्ट में से 40 जीते। 17 में टीम को हार मिली और 11 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्‍त हुए। कोहली ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए।

    हर देश के खिलाफ ठोका शतक

    कोहली ने बांग्लादेश के अलावा हर देश में और हर देश के खिलाफ टेस्ट शतक बनाए। 2016 और 2018 के बीच कोहली ने 35 टेस्ट मैचों में 66.59 की औसत से 3596 रन बनाए, जिसमें 58 पारियों में 14 शतक और 8 फिफ्टी शामिल हैं। 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 254 रन की पारी खेली।

    अपने टेस्ट करियर के अंतिम दो सालों में उनके औसत में गिरावट आई। उन्होंने 2024 में पर्थ में नाबाद 100 रन बनाए, तो यह एक साल से ज्‍यादा समय में उनका पहला टेस्ट शतक था। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज से पहले विराट ने संन्‍यास का एलान कर दिया।

    विराट के डेब्‍यू के बाद कोई भारतीय नहीं कर सका सामना

    विराट कोहली अपने डेब्‍यू के बाद सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले, सबसे ज्‍यादा शतक, सर्वाधिक 50+ स्‍कोर, सबसे ज्‍यादा 200 रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। सफेद पोशाक धारण करने के बाद वह विदेशों में भी सर्वाधिक स्‍कोर करने वाले भारतीय बैटर हैं।

    कोहली के टेस्‍ट करियर पर एक नजर

    • विराट कोहली के टेस्‍ट करियर की बात करें तो उन्‍होंने 123 टेस्‍ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए।
    • वह टेस्‍ट में 10000 रनों के आंकड़े से सिर्फ 770 रन दूर थे।
    • कोहली ने टेस्‍ट में 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी लगाए।
    • इस दौरान विराट की औसत 46.85 की और स्‍ट्राइक रेट 55.57 की रही।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Live Streaming: नए WTC साइकिल का आज से आगाज, इंग्‍लैंड से होगी भारत की टक्‍कर; जानें कैसे देखें मुकाबला