IND vs ENG 1st Test Live Streaming: नए WTC साइकिल का आज से आगाज, इंग्लैंड से होगी भारत की टक्कर; जानें कैसे देखें मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुक्रवार से शुरुआत हो रही। इस सीरीज से भारतीय टेस्ट में गिल युग की शुरुआत होगी। रोहित शर्मा के टेस ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज से शुभमन गिल भारतीय टेस्ट की बागडोर संभालेंगे। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है।
साथ ही ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम 2007 से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। आइए जानते हैं कि टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 3 बजे होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट को मोबाइल पर JioHotstar एप पर देख सकते हैं। मुकाबले से जुड़ी अन्य खबरें और लाइव अपडेट आपको दैनिक जागरण पर भी पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: दिनेश कार्तिक की एक सलाह बदल देगी शुभमन गिल का टेस्ट करियर! जानें ऐसा क्या कहा दिया
भारत टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
इंग्लैंड टीम
हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, क्रिस वोक्स, सैम कुक, शोएब बशीर, जोश टंग।
हेड टू हेड के आंकड़े
- कुल मैच: 136
- भारत जीता: 35
- इंग्लैंड जीता: 51
- ड्रॉ रहे: 50

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।