Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    On This Day: करोड़ों फैंस ने क्रिकेट से मोड़ा था मुंह, 13 साल पहले Sachin Tendulkar ने लिया था संन्‍यास

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 05:49 PM (IST)

    दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज ही दिन वनडे क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था। 13 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने करोडों फैंस का दिल तोड़ दिया था। सचिन ने अपना आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2012 को पाकिस्‍तान के खिलाफ मीरपुर में खेला था। इस मुकाबले में उन्‍होंने फिफ्टी लगाई थी। उन्‍होंने अपने आखिरी वनडे में 52 रन बनाए थे।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर ने 13 साल पहले वनडे से संन्‍यास लिया था।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही दिन वनडे क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था। 13 साल पहले सचिन ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। उनमें से कई तो सचिन के संन्‍यास के बाद से ही क्रिकेट देखना छोड़ दिए थे। सचिन ने अपना आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2012 को पाकिस्‍तान के खिलाफ मीरपुर में खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन ने लगाया था अर्धशतक

    अपने आखिरी वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक लगाया था। सईद अजमल की गेंद पर यूनिस खान ने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर का कैच लपका था। सचिन ने 108.33 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी।

    अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौके और 1 छक्‍का लगाया था। सचिन और विराट कोहली के बीच 132 रन की पार्टन‍रशिप हुई थी। कोहली ने अपने वनडे करियर का बेस्‍ट स्‍कोर बनाया था। उन्‍होंने 148 गेंदों पर 183 रन ठोक दिए थे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराया था।

    वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाए

    • सचिन तेंदुलकर वनडे मे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।
    • कोई अन्‍य बैटर उनके आसपास तक नहीं है।
    • क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले थे।
    • इस दौरान 452 पारियों में उन्‍होंने 44.83 की औसत और 86.23 की स्‍ट्राइक रेट से 18426 रन बनाए थे।
    • वनडे में उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज हैं।
    • वह ODI में दूसरे सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं।
    • वनडे में दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर ने 154 विकेट भी लिए हैं।

    ये भी पढ़ें: IML 2025 Final: इंडिया मास्टर्स ने जीता पहले सीजन का खिताब, फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को रौंदा

    वनडे में सबसे ज्‍यादा रन

    • सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
    • कुमार संगाकारा: 14234 रन
    • विराट कोहली: 14181 रन
    • रिकी पोंटिंग: 13704 रन
    • सनथ जयसूर्या: 13430 रन

    वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक

    • विराट कोहली: 51 शतक
    • सचिन तेंदुलकर: 49 शतक
    • रोहित शर्मा: 32 शतक
    • रिकी पोंटिंग: 30 शतक
    • सनथ जयसूर्या: 28 शतक

    ये भी पढ़ें: आपको परिवार की जरूरत है, अब Virat Kohli को मिला कपिल देव का साथ; BCCI के नए नियमों पर कही बड़ी बात