NZ vs PAK: दूसरे वनडे से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, आईसीसी ने रिजवान की टीम को सुनाई कड़ी सजा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को मैकलीन पार्क नेपियर में खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच बुधवार 20 अप्रैल को दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला गया था। इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को 73 रन से हराया था।
अब दोनों टीमों के बीच बुधवार, 20 अप्रैल को सीरीज का दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने पाकिस्तान टीम को सजा सुनाई है।
आईसीसी ने पाकिस्तान पर लगाया जुर्माना
आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंक पाए थे। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार (जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है) खिलाड़ियों को निर्धारित समय के भीतर गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना देना पड़ता है।
रिजवान ने सजा स्वीकार कर ली और अपराध स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। पाकिस्तान टीम पर यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर वेन नाइट्स द्वारा लगाया गया था।
Pakistan fined for slow over rate in first #NZvPAK ODI.
Read more ⬇️https://t.co/64jbWdwwAv
— ICC (@ICC) April 1, 2025
पहले वनडे का हाल
पहले वनडे की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे। मार्क चैपमैन ने शतक लगाया था। उन्होंने 111 गेंदों पर 132 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए थे। डेरेल मिचेल ने 76 और मुहम्मद अब्बास ने 52 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई थी। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए थे। वहीं सलमान आगा के बल्ले से 58 रन निकले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।