Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ 2nd ODI: पाकिस्‍तान के लिए राहत, दूसरे वनडे से बाहर हुआ ऐतिहासिक शतक जमाने वाला कीवी बल्‍लेबाज

    PAK Vs NZ 2nd ODI न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि मार्क चैपमैन (Mark Chapman) दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 2 अप्रैल को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। वह इस मैच से बाहर हो गए हैं। चैपमैन को नेपियर में पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और अब उनके रिप्लेसमेंट का एलान हो गया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 01 Apr 2025 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    PAK Vs NZ 2nd ODI: पाकिस्तान के लिए राहत भरी खबर, दूसरे वनडे मैच को मिस करेगा सबसे बड़ा दुश्मन!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mark Chapman Injured PAK Vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां वह टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 73 रन की हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरा वनडे मैच पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेला जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले वनडे मैच में ऐतिहासिक शतक जड़ने वाले मार्क चैपमैन इंजरी की वजह से दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट का भी एलान हो गया है। ये पाकिस्तान टीम के लिए राहत भरी खबर है।

    इंजर्ड Mark Chapman पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे से हुए बाहर

    न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि मार्क चैपमैन (Mark Chapman) दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 2 अप्रैल को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। वह इस मैच से बाहर हो गए हैं। चैपमैन को नेपियर में पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और उसके बाद एमआरआई स्कैन में ग्रेड वन टियर का पता चला है, जिसके लिए उन्हें थोड़े समय के लिए रिहैब की जरूरत होगी।

    मार्क चैपमैन के रिप्लेसमेंट का भी एलान हो गया है। उनकी जगह टिम सिफर्ट को मौका दिया। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चैपमैन ठीक होकर आखिरी मैच के लिए वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि ये काफी निराशाजनक खबर है कि मार्क, ओपनिंग वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले लगा करारा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ बाहर

    स्टीड ने कहा,

    "हम आभारी हैं कि हैमस्ट्रिंग की चोट केवल मामूली है, इसलिए हमें उम्मीद है कि मार्क अपना पुनर्वास पूरा करने में सक्षम होंगे और माउंट में गर्मियों के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध होंगे।"

    बता दें कि मार्क के रिप्लेसमेंट बने टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टी20I सीरीज में में 62 की औसत से 249 रन बनाए। आखिरी मैच में उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 97 रन की पारी खेली थी।

    Mark Chapman ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ODI में जड़ा था शतक

    पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में 73 रन से धूल चटाई। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्क चैमपैल की 132 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन ही बना सकी। मार्क चैपमैल के अलावा डैरिल मिचेल के बल्ले से 84 गेंदों पर 76 रन निकले थे। डेब्यूटेंट मोहम्मद अब्बास ने 52 रन बनाए थे।