Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs SL: अफगानिस्‍तान के दो गेंदबाजों ने लांघी खेल की मर्यादा, आईसीसी ने लिया कड़ा एक्‍शन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:37 PM (IST)

    अफगानिस्‍तान के दो गेंदबाजों को आईसीसी आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है। नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। नूर और मुजीब ने अपनी गलती को स्‍वीकार कर लिया है। दोनों खिलाड़‍ियों को फटकार लगाई गई और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया।

    Hero Image
    मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को आईसीसी आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया

    प्रेट्र, दुबई। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को श्रीलंका के विरुद्ध अबू धाबी में हुए एशिया कप के मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है।

    अहमद और रहमान को गुरुवार को हुए मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। नूर ने धारा 2.8 का उल्लंघन किया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संबंध में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं

    वहीं, मुजीब ने धारा 2.2 का उल्लंघन किया, जो क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदानी उपकरण या साजोसामान को नुकसान पहुंचाने को लेकर है। इसके अलावा दोनों खिलाड़‍ियों के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है।

    बता दें कि मैदानी अंपायर्स आसिफ याकूब और वीरेंद्र शर्मा, तीसरे अंपायर फैसल अफरीदी व चौथे अंपायर रोहन पंडित ने दोनों खिलाड़‍ियों पर जुर्माना लगाया।

    नूर अहमद और मुजीब उर रहमान दोनों ने अपने अपराध को स्‍वीकार किया और मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्‍तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

    अफगानिस्‍तान बाहर

    अफगानिस्‍तान को एशिया कप 2025 के खिताब का दूसरा प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर राशिद खान के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान की टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई।

    उसे अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के हाथों 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। नूर और मुजीब दोनों ने इस मुकाबले में एक-एक विकेट लिया था।

    अफगानिस्‍तान ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग को 94 रन से मात देकर की थी। मगर अगले मैच में वो बांग्‍लादेश को मात देने में नाकाम रहा और 8 रन से शिकस्‍त रही।

    यह भी पढ़ें- SL vs AFG: नबी पर भारी पड़ी कुसल मेंडिस की पारी, हार के साथ अफगानिस्‍तान टीम हुई बाहर

    यह भी पढ़ें- राशिद खान ने Asia Cup T20 में बना डाला नायाब रिकॉर्ड, भुवनेश्‍वर कुमार की बादशाहत की खत्‍म